Entertainment News: वैसे तो अपने बॉलीवुड में कई लव स्टोरीज को हकीकत में बदलते हुए देखा होगा लेकिन तमाम अपने डिवोर्स की खबरें भी पढ़ी होंगी. इन सब के बीच बॉलीवुड में एक लव स्टोरी ऐसी भी है, जिसके बारे में हर कोई बात तो कहता है लेकिन आज भी कंफर्म नहीं हो सका है. यह लव स्टोरी किसी और की नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन और रेखा की कही जाती है.
कहते हैं कि एक दौर ऐसा भी था, जब बॉलीवुड के लीजेंड एक्टर अमिताभ बच्चन और रेखा के बीच चाय-बिस्कुट से भी ज्यादा प्यार था हालांकि यह प्यार अमिताभ बच्चन की वाइफ जया बच्चन की वजह से मुकम्मल नहीं हो पाया. कभी भी अपनी अधूरी लव स्टोरी पर अमिताभ बच्चन ने एक शब्द नहीं कहा लेकिन बॉलीवुड की एक्ट्रेस रेखा ने कई बार इन डायरेक्ट तरीके से अपने प्यार का इजहार जरूर किया. ऐसे में कई लोगों का यह भी कहना है कि रेखा अमिताभ बच्चन को इस कदर प्यार करती हैं कि आज भी वह उनके नाम का ही सिंदूर अपनी मांग में भरती हैं.
बता दें कि सोशल मीडिया पर तमाम ऐसे वीडियोज मौजूद हैं, जिनमें कि आप रेखा की बातों में अमिताभ बच्चन के लिए प्यार महसूस कर सकते हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रेखा ने खुद अपनी आवाज में अपनी ही एक फिल्म का गाना ‘परदेसिया, ये सच है पिया’ गाया है. इस गाने में आप उनकी रियल आवाज के जब सुनेंगे तो दीवाने हो जाएंगे.
Video: कभी हीरो-हीरोइंस का मजाक उड़ाती थी सुष्मिता सेन, खुद बनीं एक्ट्रेस तो बोलीं….
लहरें पर वायरल हो रहा रेखा का वीडियो
‘लहरें’ नाम के फेसबुक पेज पर शेयर किए हुए इस वीडियो में आप रेखा को पिंक कलर के सूट में खब सजा-धजा देखेंगे. इस दौरान अपनी फिल्म का गाना गा रही हैं. कई लोगों का यह कहना है कि यह गाना उन्होंने किसी और के लिए नहीं बल्कि वाकई में अमिताभ बच्चन के लिए ही गाया था हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है, इसके बारे में Readmeloud.com पुष्टि नहीं करता है लेकिन लीजेंडरी एक्ट्रेस रेखा का यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
अमिताभ भी करते हैं प्यार
आपको जानकारी होगी कि एक बार जया बच्चन ने रेखा को डिनर पर बुलाकर उनसे दूर रहने के लिए कह दिया था लेकिन उसके बाद में रेखा का अमिताभ बच्चन के लिए प्यार कभी कम नहीं हुआ. एक पॉप्युलर इतिहासकार हनीफ जावेरी का कहना है कि न केवल रखा बल्कि अमिताभ भी उन्हें काफी प्यार करते हैं. बता दें कि अमिताभ बच्चन जया बच्चन रेखा की तिकड़ी आखिरी बार फिल्म ‘सिलसिला’ में नजर आई थी. यह काफी सुपरहिट हुई थी.