UP Weather Update: यूपी में मौसम का भयंकर मिजाज, 43 जिलों में अति भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी आज
up me mausam

UP Weather Update: यूपी में मौसम का भयंकर मिजाज, 43 जिलों में अति भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी आज

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून का मिजाज एकदम से बदल गया है. कई जिलों में ताबड़तोड़ बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नदी-नाले-तालाब सब उफान मार रहे हैं. तमाम जिलों में चारों तरफ जलभराव की स्थिति देखी जा रही है. इसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का समना करना पड़ रहा है.

मौसम विभाग का कहना है कि यूपीवासियों को अभी बारिश से राहत के कोई आसार नहीं नजर आ रहे हैं. साथ ही आज 5 अगस्त मंगलवार को कई जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी कर दी है. आज प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश एक बार फिर लोगों को परेशान कर सकती है.

मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आज यूपी के करीब 43 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का दौर देखा जा सकता है. साथ ही साथ आकाशीय बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. IMD ने अलग-अलग जिलों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.

बच्चे खुद ही TV-मोबाइल से भागेंगे दूर! एकबार आजमाकर देखें ये जादुई टिप्स

इन जिलों में बारिश करेगी तांडव
राजधानी लखनऊ के मौसम केंद्र के अनुसार, मंगलवार 5 अगस्त को प्रदेश की राजधानी समेत कानपुर, मेरठ, मथुरा, अलीगढ़, गोरखपुर, कुशीनगर, गाजियाबाद और नोएडा में दमदार बारिश दर्ज की जा सकती है. सुबह से ही काले बादल छाए रहेंगे. रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, बिजनौर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, हरदोई, सीतापुर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, संभल और पीलीभीत आदि जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली अपना कहर बरपा सकती है.

अन्य जिलों की बात करें तो गोंडा, बस्ती, बलरामपुर, महराजगंज, बुलन्दशहर, हापुड़, सिद्धार्थनगर, मैनपुरी, कन्नौज, हाथरथ में भी बारिश के आसार हैं.

पूर्वी यूपी में कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों की बात करें तो यहां के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे. प्रयागराज, सोनभद्र, चन्दौली, मिर्जापुर, जौनपुर, गाजीपुर में भी बारिश की संभावना है.

Scroll to Top