UP Weather Update: यूपी में छाई काली घटाएं! इन 24 जिलों में होगी रिमझिम बारिश, जानें अपने जिले का हाल
uttar pradesh me barish

UP Weather Update: यूपी में छाई काली घटाएं! इन 24 जिलों में होगी रिमझिम बारिश, जानें अपने जिले का हाल

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून दोबारा एक्टिव होने की वजह से कई जिलों में मौसम खुशनुमा बना हुआ है. बीते कई दिनों से लगातार हो रही झमाझम बारिश की वजह से कई जगहों पर हल्की ठंडी हवाएं भी चल रही हैं. झांसी, गोरखपुर, इटावा, सीतापुर, बस्ती, बरेली, मुजफ्फरनगर में तो बीते दिनों बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया, वहीं, आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियों में कुछ कमी होने के आसार हैं.

मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आज 15 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुछ जगहों पर और पूर्वी उत्तर प्रदेश की तमाम जगहों पर बारिश के साथ-साथ गरत-चमक की आशंका है हालांकि दौरान मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी नहीं की गई है. आगामी 16 अगस्त को भी पश्चिम उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.

पश्चिमी यूपी के जिलों में बारिश की चेतावनी:
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ लगभग सभी जगहों पर बारिश की संभावना है. अन्य जिलों नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अलीगढ़, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा, हाथरस, फिरोजाबाद, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर में कुछ स्थानों पर बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं.

पूर्वी यूपी के इन जिलों में हल्की बारिश की चेतावनी:
बदायूं, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, सोनभद्र, चित्रकूट: एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं. 15 अगस्त शुक्रवार को मौसम विभाग ने किसी भी जिले में वज्रपात की चेतावनी जारी नहीं की है.

जन्माष्टमी पर कान्हा का अभिषेक और श्रृंगार कैसे करें? मन में बस छाए छवि

वहीं, आगामी 17-18 अगस्त को मौसम की बात करें तो दोनों ही जगहों पर गरत-चमक के साथ बारिश की संभावना है हालांकि भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी नहीं की गई. भारतीय मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आज प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हो सकती है लेकिन कहीं पर विशेष अलर्ट जारी नहीं किया गया है. यहां तक आकाशीय बिजली को लेकर भी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.

आगामी दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान
16 अगस्त से मानसून की रफ्तार कमजोर होगी, जिससे भारी बारिश की संभावना कम हो जाएगी. 18 अगस्त तक मौसम ऐसा ही रहेगा, हल्की बारिश कुछ स्थानों पर हो सकती है. 19 अगस्त से पश्चिमी यूपी में मानसून फिर से सक्रिय हो सकता है, जबकि पूर्वी यूपी में हल्की बारिश की संभावना है.

Scroll to Top