Dharma News: बजरंगबली हिंदुओं के आराध्य माने जाते हैं. जो कोई भी भगवान हनुमान की पूजा पाठ करता है, उनकी चालीसा पढ़ता है, उसे तमाम तरह के संकटों से जल्द छुटकारा मिलता है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करने से तमाम तरह के संकटों में और नकारात्मक शक्तियों से छुटकारा मिलता है और प्रभु की कृपा होती है.
कहते हैं कि हनुमान चालीसा का पाठ करने के विशेष नियम होते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो की रात में सोने से पहले हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ाते हैं लेकिन ऐसा करना सही है या नहीं, इसके बारे में आज आपको बताएंगे.
वैसे तो हनुमान चालीसा का पाठ किसी भी समय किया जा सकता है लेकिन रात में करने वाले लोगों को कुछ विशेष बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए. अगर आप रात में हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहते हैं तो ध्यान रखें कि हमेशा 9:00 बजे के बाद ही करें. दरअसल ब्रह्म मुहूर्त से लेकर के रात के 9:00 बजे तक बजरंगबली प्रभु श्री राम की सेवा में लगे रहते हैं, ऐसे में अगर कोई उनकी स्थिति या प्रार्थना करता है तो उतना लाभ नहीं मिल पाता है, जितना की चाहिए.
रात के 9:00 बजे के बाद प्रभु श्री राम की सेवा से मुक्त हो जाते हैं. मान्यताओं के अनुसार अगर कोई बात तो 9:00 के बाद हनुमान चालीसा का पाठ करता है तो उसे कई गुणा लाभ प्राप्त होता है. अगर किसी के किसी काम में कोई बाधा आ रही है तो उसे लगातार 21 दिनों तक रात में सोने से पहले हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए, ऐसा करने से उसकी तमाम समस्याओं का हल हो जाएगा.
जो लोग सच्चे मन से रात में सोने से पहले हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, उससे उन्हें अनजान शक्तियां नहीं सताती हैं, नकारात्मक चीजों से छुटकारा मिलता है. ध्यान रखें हनुमान चालीसा का पाठ हमेशा स्नान करने के बाद साफ कपड़े पहन कर ही करें .अगर हनुमान चालीसा का पाठ 108 बार किया जाए और भी ज्यादा फलदाई हो जाता है.
घर की नाली बंद होने से लगता है भयंकर वास्तु दोष, बर्बाद हो जाता है परिवार!
इन वजहों से भी करना चाहिए हनुमान चालीसा का पाठ
नियमित पाठ से पापों का नाश होता है और आत्मा की शुद्धि होती है, जैसा कि चालीसा में कहा गया है: “संकट मोचन हनुमान की जय.”
हनुमान चालीसा का पाठ नकारात्मक शक्तियों, भूत-प्रेत, और बुरी आत्माओं से रक्षा करता है. इसे सोने से पहले पढ़ने से रात में शांति मिलती है.
चालीसा पढ़ने से श्रीराम और हनुमान दोनों की कृपा प्राप्त होती है, जिससे भक्त का आध्यात्मिक विकास होता है.
सोने से पहले चालीसा पढ़ने से मन सकारात्मक विचारों से भर जाता है, जिससे अच्छे सपने आते हैं और नींद की गुणवत्ता सुधरती है.
हनुमान जी शक्ति और साहस के प्रतीक हैं. चालीसा पढ़ने से भक्त में आत्मविश्वास बढ़ता है और डर, असुरक्षा की भावना दूर होती है.
हनुमान जी की शक्ति और ऊर्जा का आह्वान करने से भक्त को शारीरिक और मानसिक ऊर्जा मिलती है, जो अगले दिन के लिए ताजगी प्रदान करती है.
कुछ मान्यताओं के अनुसार, चालीसा का पाठ बीमारियों और नकारात्मक प्रभावों से बचाता है, क्योंकि हनुमान जी को “संकट मोचन” माना जाता है.
रात में पाठ करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नकारात्मक प्रभाव दूर रहते हैं.
हनुमान चालीसा पढ़ने से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, विशेष रूप से यदि इसे श्रद्धा और विश्वास के साथ पढ़ा जाए.
ध्यान रखें हनुमान चालीसा को श्रद्धा और स्पष्ट उच्चारण के साथ पढ़ें. इसे 1, 3, 5, 7, या 11 बार पढ़ सकते हैं.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.