Vaishno Devi Temples in Uttar Pradesh: जम्मू-कटरा के वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन का सौभाग्य हर किसी को नहीं मिल पाता लेकिन भक्तों की आस्था का यह जादू है कि उत्तर प्रदेश में भी मां वैष्णो देवी के कई भव्य मंदिर बने हुए हैं, जो बिल्कुल कटरा धाम की तर्ज पर तैयार किए गए हैं. खास बात यह है कि इन मंदिरों में भी गुफाएं, अखंड ज्योतf और पिंडी रूप में मां के दर्शन होते हैं.
आज आपको यूपी के इन पांच प्रमुख वैष्णो धामों के बारे में बताते हैं
- सोनभद्र का वैष्णो देवी मंदिर – गुफाओं वाला धाम
सोनभद्र जिले में ओबरा से करीब 8 किलोमीटर दूर मां वैष्णो देवी का एक विशाल मंदिर स्थित है. यह मंदिर देखने में बिल्कुल जम्मू के कटरा धाम जैसा लगता है. यहां कृत्रिम गुफाएं बनाई गई हैं, जिनसे होकर भक्त माता रानी के दर्शन करते हैं. मान्यता है कि मां यहां आने वाले भक्तों की हर मनोकामना पूरी करती हैं. यही वजह है कि दूर-दराज के लोग भी इस मंदिर में आकर नतमस्तक होते हैं. - फिरोजाबाद का उसाइनी मंदिर – जहां कटरा से लाई गई अखंड ज्योति
फिरोजाबाद जिले के उसाइनी कस्बे में भी मां वैष्णो देवी का प्रसिद्ध मंदिर है. यहां मां पिंडी रूप में विराजमान हैं. खास बात यह है कि यहां जलने वाली ज्योति जम्मू-कटरा से लाई गई थी. करीब 17 साल पहले इस मंदिर की स्थापना हुई थी ताकि वे भक्त जो जम्मू नहीं जा पाते, यहां वैष्णो माता के दर्शन कर सकें. आज यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं और माता रानी का जयकारा गूंजता है. - हापुड़ का सपनावत मंदिर – स्वप्न के आदेश पर बना धाम
हापुड़ जिले के सपनावत गांव में भी मां वैष्णो देवी का भव्य मंदिर है. मान्यता है कि यहां के दो भाइयों को सपने में माता रानी के दर्शन हुए थे, जिसके बाद उन्होंने इस मंदिर का निर्माण कराया. मंदिर बिल्कुल कटरा धाम की तरह बनाया गया है. यहां भी वैष्णो देवी से लाई गई अखंड ज्योति लगातार 8 सालों से प्रज्वलित है. - कानपुर का वैष्णो धाम – गुफा से गुजरते ही मिलते हैं दर्शन
कानपुर जिले में बने वैष्णो देवी मंदिर की खासियत यह है कि यहां गुफा से होकर गुजरने के बाद भक्तों को मां के दर्शन होते हैं. इस मंदिर का निर्माण वर्ष 2000 में हुआ था. यही नहीं, यहां पूरी दुनिया में अद्वितीय हजार हाथों वाली माता महिषासुर मर्दिनी की प्रतिमा भी स्थापित है, जिसे देखने देशभर से लोग आते हैं. - वृंदावन का 141 फीट ऊंचा वैष्णो धाम – लिम्का बुक में दर्ज
मथुरा जिले के वृंदावन में स्थित वैष्णो देवी मंदिर अपनी भव्यता के लिए प्रसिद्ध है. यह मंदिर 141 फीट ऊंचा है और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. करीब 11 एकड़ क्षेत्र में बने इस मंदिर का निर्माण 22 मई 2010 को पूरा हुआ था. यहां एक गुफा भी है, जिसमें मां वैष्णो देवी के नौ स्वरूप स्थापित किए गए हैं.
वास्तु शास्त्र: नहाने के बाद निषेध हैं ये 7 काम, बुरा हो सकता है अंजाम!
अगर आप भी मां वैष्णो देवी के दर्शन की कामना रखते हैं लेकिन जम्मू-कटरा नहीं जा पा रहे हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है. यूपी के ये पांच धाम में कटरा के वैष्णो देवी मंदिर जैसे दर्शन कर सकते हैं.