Government Employees Salary Hike: उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. योगी सरकार जल्द ही अपने कर्मचारियों को सैलरी में बंपर बढ़ोतरी का तोहफा दे सकती है. बढ़ी हुई तनख्वाह न सिर्फ जेब में राहत देगी बल्कि महंगाई से निपटने में भी मददगार साबित होगी.
कब से मिलेगा फायदा?
सूत्रों के मुताबिक, 8वां वेतन आयोग 2026 से लागू होने की संभावना है. जनवरी 2026 से केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा कर सकती है. इसके बाद यूपी सरकार भी अपने कर्मचारियों को इस फैसले का लाभ दे सकती है. हालांकि अभी तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
इस बार बढ़ोतरी होगी और भी ज्यादा
रिपोर्ट्स के अनुसार, 8वें वेतन आयोग में वेतन और पेंशन में 30% तक की बढ़ोतरी हो सकती है. फिटमेंट फैक्टर 2.45 तय हुआ तो न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये से बढ़कर 30,000 रुपये हो सकता है. अगर फिटमेंट फैक्टर 2.86 हुआ, तो बेसिक सैलरी सीधे 51,480 रुपये तक पहुंच सकती है यानी इस बार की बढ़ोतरी पिछली बार से कहीं ज्यादा होने की उम्मीद है.
पेंशनर्स को भी होगा फायदा
इस आयोग के लागू होने पर करीब 44 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को सीधा लाभ मिलेगा. बता दें कि 7वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 2.57 था, जिससे 14% तक की सैलरी बढ़ोतरी हुई थी. इस बार की बढ़ोतरी उससे कहीं ज्यादा मानी जा रही है.
आया Google का नया फीचर, बोलते ही एडिट हो जाएगी तस्वीर
नई स्वास्थ्य बीमा योजना भी संभव
एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस बार सिर्फ वेतन ही नहीं, बल्कि कर्मचारियों के लिए नई स्वास्थ्य बीमा योजना भी लाई जा सकती है. संभावना है कि उत्तर प्रदेश सरकार भी इस योजना को लागू कर सकती है.
सरकार ने जनवरी 2024 में ही 8वें वेतन आयोग के गठन का ऐलान किया था लेकिन अभी तक इसका गठन नहीं हुआ है. औपचारिकताओं की वजह से इसमें थोड़ा समय लग सकता है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि सैलरी बढ़ोतरी की सटीक जानकारी तभी मिलेगी, जब आयोग अपनी सिफारिशें पेश करेगा.