rajasthan rain alert

Weather Forecast Rajasthan: राजस्थान में बारिश से राहत! अगले 7 दिन तक धूप और गर्मी का तगड़ा असर

Weather Forecast Rajasthan: राजस्थान में पिछले कई दिनों से जारी लगातार बारिश ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया था. पानी भराव, नदियों के उफान और स्कूल बंद होने की वजह से लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, नदी-नालों में लंबे समय बाद पानी देखने से ग्रामीण इलाकों में खुशी भी देखने को मिली.

मौसम विभाग के अनुसार, अब प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में तेजी से कमी आ रही है. पिछले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिमी जिलों को छोड़कर अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहा और लोगों को राहत मिली. जयपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर और जोधपुर संभाग के अधिकांश जिलों में धूप खिली रही, जिससे तापमान 1 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा.

पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों जैसे बाड़मेर और जैसलमेर में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. आज 10 सितंबर को बाड़मेर और जैसलमेर में ताबड़तोड़ बारिश का अलर्ट जार किया गया है.

महसूस हो सकती है गर्मी
10 सितंबर को राजस्थान का मौसम सामान्य रहने वाला है. सुबह से ही आसमान में बादल और धूप का मिश्रण दिखाई देगा. सुबह का तापमान करीब 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जो दोपहर तक धीरे-धीरे बढ़कर लगभग 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. दोपहर के बाद धूप तेज रहेगी और गर्मी का असर साफ तौर पर महसूस होगा. हालांकि, बारिश की संभावना बहुत कम है, सिर्फ कुछ जगहों पर हल्के बादल छा सकते हैं. शाम होते-होते मौसम फिर से सुहावना हो जाएगा और रात को तापमान घटकर करीब 26 से 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा.

30+ महिलाओं की टेंशन खत्म! जानें हेल्दी और ग्लोइंग लाइफ का सीक्रेट रूटीन

वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि 11 सितंबर से अगले एक सप्ताह तक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते आसमान साफ रहेगा और धूप के कारण तापमान सामान्य से ऊपर जा सकता है. हालांकि, कुछ जगहों पर हल्के बादल और छिटपुट बरसात हो सकती है, लेकिन इसका असर बेहद सीमित रहेगा.

आने वाले दिनों में पश्चिमी राजस्थान और मैदानी हिस्सों में शुष्क हवाओं के कारण गर्मी का असर और बढ़ने का अनुमान है.

Scroll to Top