Weather Rajasthan 7

Rajasthan Weather: राजस्थान में बदलेगा मौसम, 17 सितंबर से फिर झमाझम बरसेंगे बादल!

Rajasthan Weather: राजस्थान का मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. प्रदेश में बीते कुछ दिनों से जारी शुष्क मौसम और बढ़ती उमस से लोगों को जल्द ही राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 17 सितंबर से राजस्थान में बारिश का एक नया दौर शुरू होगा.

पिछले तीन दिनों से राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में धूप खिली हुई है और आसमान साफ नजर आ रहा है. बारिश का सिलसिला थमने के साथ ही वातावरण में नमी और उमस बढ़ गई है.

जोधपुर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, फलोदी और पिलानी जैसे इलाकों में दिन का तापमान लगातार ऊपर जा रहा है.

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 4–5 दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा.

इस दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.

17 सितंबर से बदलेगा मिजाज
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि फिलहाल मानसून की गतिविधियां कमजोर बनी हुई हैं. हालांकि, 17 सितंबर से एक नया मौसम तंत्र सक्रिय होगा.

इस सिस्टम के असर से दक्षिण-पूर्वी और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बारिश का यह दौर पूरे प्रदेश में नहीं फैलेगा, बल्कि सीमित जिलों तक ही इसका असर दिखाई देगा. बारिश शुरू होते ही उमस और गर्मी से राहत मिलेगी और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि में ऐसे करें घटस्थापना, स्टेप-बाय-स्टेप जानें विधि और पूजन का सही समय

बारिश और ठंडी हवाएं
विशेषज्ञों का मानना है कि इस समय पूर्वी हवाओं के कमजोर होने और पश्चिमी हवाओं के तेज होने से राजस्थान का मौसम शुष्क हो गया है. लेकिन जैसे ही 17 सितंबर को नया सिस्टम एक्टिव होगा, बारिश और ठंडी हवाएं राहत का एहसास कराएंगी.

Scroll to Top