Astrology Makeup Trends 202

Astrology Makeup Trends 2025: राशि अनुसार जानें आपका लकी मेकअप स्टाइल और कलर

Astrology Makeup Trends 2025: आजकल ब्यूटी और मेकअप सिर्फ लुक्स तक लिमिटेड नहीं रह गए हैं बल्कि यह आपकी पर्सनैलिटी और पॉजिटिव एनर्जी से भी जुड़े होते हैं. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार हर राशि का अपना एक खास नेचर और कलर पैलेट होता है, जिसे अगर मेकअप में अपनाया जाए तो आपका सेल्फ-कॉन्फिडेंस और भी बढ़ जाता है.

तो चलिए जानते हैं Astrology Makeup Trends 2025 in Hindi और अलग-अलग राशियों के लिए कौन-सा मेकअप स्टाइल और कलर सबसे ज्यादा लकी रहेगा.

मेष राशि (Aries)
लकी कलर: रेड, मैरून, वाइन शेड्स
मेकअप स्टाइल: मेष राशि की महिलाएं बोल्ड और एनर्जेटिक होती हैं. इनके लिए रेड लिपस्टिक और स्मोकी आई मेकअप परफेक्ट रहेगा. 2025 में इन्हें ग्लॉसी फिनिश अपनाना चाहिए जिससे उनका कॉन्फिडेंस और चार्म दोनों बढ़े.

वृषभ राशि (Taurus)
लकी कलर: पिंक, रोज़ गोल्ड, पीच
मेकअप स्टाइल: वृषभ राशि की महिलाएं एलिगेंट और फेमिनिन होती हैं. इनके लिए सॉफ्ट पिंक ब्लश, न्यूड लिपस्टिक और ग्लोइंग स्किन बेस सबसे अच्छा रहेगा. 2025 में डीवी मेकअप लुक इन्हें नेचुरल खूबसूरती देगा.

मिथुन राशि (Gemini)
लकी कलर: येलो, ग्रीन, लैवेंडर
मेकअप स्टाइल: मिथुन राशि की पर्सनैलिटी हमेशा एक्सपेरिमेंटल होती है. इनके लिए पॉप-कलर आईलाइनर, डबल शेड आईशैडो और ग्लॉसी लिप्स का कॉम्बिनेशन ट्रेंड में रहेगा.

कर्क राशि (Cancer)
लकी कलर: सिल्वर, व्हाइट, लाइट ब्लू
मेकअप स्टाइल: कर्क राशि की महिलाएं इमोशनल और सेंसेटिव होती हैं. इनके लिए सॉफ्ट ग्लिटर आईशैडो, न्यूड टोन लिपस्टिक और हल्का ब्लश लकी रहेगा. 2025 में इन पर नो-मेकअप मेकअप लुक खूब जमेगा.

September 2025 Monthly Horoscope: 12 राशियों का भाग्यफल, जानें किसे मिलेगा सफलता और धन लाभ

सिंह राशि (Leo)
लकी कलर: गोल्डन, ऑरेंज, ब्रॉन्ज
मेकअप स्टाइल: सिंह राशि की महिलाएं रॉयल और अट्रैक्टिव होती हैं. इनके लिए गोल्डन हाईलाइटर, मेटालिक आईशैडो और बोल्ड लिप्स परफेक्ट रहेंगे.

कन्या राशि (Virgo)
लकी कलर: ग्रीन, ब्राउन, पेस्टल शेड्स
मेकअप स्टाइल: कन्या राशि की महिलाएं परफेक्शनिस्ट होती हैं. इनके लिए मैट बेस फाउंडेशन, सटल आईलाइनर और रोज़ शेड लिपस्टिक बेस्ट रहेंगे.

तुला राशि (Libra)
लकी कलर: पिंक, लैवेंडर, स्काई ब्लू
मेकअप स्टाइल: तुला राशि की महिलाएं रोमांटिक और बैलेंस्ड होती हैं. इनके लिए पेस्टल आईशैडो, रोज़ लिपस्टिक और ग्लॉसी हाइलाइटर लकी रहेंगे.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
लकी कलर: डार्क रेड, ब्लैक, पर्पल
मेकअप स्टाइल: वृश्चिक राशि की महिलाएं मिस्टेरियस और अट्रैक्टिव होती हैं. इनके लिए काजल लुक, डार्क पर्पल या रेड लिपस्टिक और स्मोकी आईज बेस्ट रहेंगे.

धनु राशि (Sagittarius)
लकी कलर: येलो, टर्क्वॉइज़, ऑरेंज
मेकअप स्टाइल: धनु राशि की महिलाएं फ्री-स्पिरिटेड होती हैं. इनके लिए सन-किस्ड ब्रॉन्ज मेकअप, पीच लिपस्टिक और मिनिमल आईशैडो बेस्ट रहेंगे.

मकर राशि (Capricorn)
लकी कलर: ग्रे, ब्लैक, डार्क ब्राउन
मेकअप स्टाइल: मकर राशि की महिलाएं प्रोफेशनल और प्रैक्टिकल होती हैं. इनके लिए क्लासिक कैट आईलाइनर, न्यूड ब्राउन लिपस्टिक और सटल बेस मेकअप परफेक्ट रहेगा.

कुंभ राशि (Aquarius)
लकी कलर: ब्लू, सिल्वर, वायलेट
मेकअप स्टाइल: कुंभ राशि की महिलाएं इनोवेटिव और क्रिएटिव होती हैं. इनके लिए ग्लिटर आईशैडो, वायलेट लिप्स और बोल्ड हाइलाइटर परफेक्ट रहेंगे.

मीन राशि (Pisces)
लकी कलर: सी ग्रीन, लाइट पिंक, व्हाइट
मेकअप स्टाइल: मीन राशि की महिलाएं ड्रीमी और रोमांटिक होती हैं. इनके लिए शिमरी आईशैडो, पिंक ग्लॉस और डीवी बेस मेकअप लकी रहेगा.

इन बातों का भी रखें ध्यान
हमेशा अपनी राशि का लकी कलर मेकअप में शामिल करें.
ज्योतिष के अनुसार सही रंग अपनाने से पॉजिटिव एनर्जी और आत्मविश्वास बढ़ता है.
मेकअप करते समय नैचुरल और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें.
दिन और रात के लिए अलग-अलग मेकअप स्टाइल चुनें.

Astrology Makeup Trends 2025 के अनुसार, हर राशि का अपना खास मेकअप स्टाइल और लकी कलर होता है. अगर आप इन्हें अपने लुक में अपनाएंगे तो न सिर्फ आपकी खूबसूरती बढ़ेगी, बल्कि आपके जीवन में पॉजिटिविटी और सेल्फ-कॉन्फिडेंस भी आएगा.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Scroll to Top