Rajasthan Weather: राजस्थान में सोमवार 15 सितंबर को मौसम सामान्य बना रहेगा. राज्य के ज्यादातर इलाकों में दिनभर आंशिक बादल छाए रहेंगे, हालांकि दोपहर तक आसमान साफ होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, जयपुर सहित अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है जबकि रात का न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
नमी का स्तर मध्यम से अधिक रहने की वजह से दिन में उमस महसूस होगी. वहीं, शाम को बादलों की संख्या बढ़ सकती है लेकिन फिलहाल किसी तरह की भारी बारिश की संभावना नहीं जताई गई है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून अब धीरे-धीरे राजस्थान से विदा लेने की स्थिति में है. पश्चिमी राजस्थान में मानसून का असर कम होगा, जबकि पूर्वी हिस्सों में अगले कुछ दिनों के दौरान हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें देखने को मिल सकती हैं.
मौसम विभाग ने 15 सितंबर के लिए किसी विशेष चेतावनी (वार्निंग) जारी नहीं की है. हालांकि, पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में 15 से 17 सितंबर के बीच स्थानीय स्तर पर आंधी, बिजली गिरने और तूफानी बारिश की संभावना बनी हुई है.
जयपुर में कैसा रहेगा मौसम
जयपुर में 15 सितंबर को मौसम मुख्यतः आंशिक बादल रहेगा. सुबह-दोपहर के समय आसमान साफ होगा, बाद में कुछ बादल छाने की संभावना है. तापमान अधिकतम करीब 34-35°C और न्यूनतम लगभग 26-27°C रहने का अनुमान है.
Shardiya Navratri 2025: मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए ऐसे करें व्रत और पूजा
उदयपुर में कैसा रहेगा मौसम
उदयपुर में आज का दिन गरम और आंशिक रूप से बादलों वाला रहेगा. अधिकतम तापमान लगभग 31-32°C और न्यूनतम लगभग 23-24°C रहने की उम्मीद है. सुबह-सुबह कुछ हल्की बादल छा सकते हैं लेकिन दोपहर तक मौसम अपेक्षाकृत खुला रहेगा. संभावना है कि दोपहर बाद आर्द्रता बढ़ेगी, जिससे गर्मी का अनुभव अधिक होगा. बारिश की संभावना नहीं है.
जोधपुर में कैसा रहेगा मौसम
जोधपुर में दिन का अधिकतर भाग धुप सहित आंशिक बादल के साथ गुजेगा. अधिकतम तापमान करीब 34-35°C के आसपास, जबकि न्यूनतम तापमान 26-27°C तक गिरने की संभावना है. बारिश या तूफानी गतिविधियों की कोई तात्कालिक चेतावनी नहीं है. शाम-रात को हल्की ठंडक महसूस हो सकती है. हवाए सामान्य रहेंगी.