shadiya navratri 2025 8

Shardiya Navratri 2025 Day 3: मां चंद्रघंटा को ऐसे करें प्रसन्न, मिलेगा वीरता और आत्मबल का आशीर्वाद

Shardiya Navratri 2025 Day 3: शारदीय नवरात्रि 2025 (Shardiya Navratri 2025) का तीसरा दिन देवी के तृतीय स्वरूप मां चंद्रघंटा की उपासना के लिए समर्पित है. मां चंद्रघंटा को शांति और वीरता की देवी माना जाता है. उनके सिर पर अर्धचंद्र घंटा के आकार का होता है, इसलिए उनका यह नाम पड़ा.

मान्यता है कि मां चंद्रघंटा की पूजा करने से साधक को साहस, आत्मविश्वास और निडरता की शक्ति प्राप्त होती है. मां चंद्रघंटा का स्वरूप अद्भुत और दिव्य है. उनके माथे पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र सुशोभित है. वे दस भुजाओं वाली हैं और प्रत्येक भुजा में शस्त्र धारण करती हैं. मां का वाहन सिंह है, जो उनके पराक्रम और वीरता का प्रतीक है. उनका स्वरूप युद्ध के समय उग्र और भक्तों के लिए दयालु माना जाता है.

शुभ मुहूर्त (Shardiya Navratri 2025 Day 3)
पंचांग के अनुसार, 24 सितंबर 2025, बुधवार को मां चंद्रघंटा की पूजा होगी.
पूजा का शुभ समय: सुबह 06:20 बजे से 08:10 बजे तक
अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 11:46 से 12:33 बजे तक

मां चंद्रघंटा पूजा विधि
प्रातःकाल स्नान कर व्रत का संकल्प लें. पूजा स्थल को गंगाजल से शुद्ध करें और मां चंद्रघंटा की प्रतिमा या चित्र स्थापित करें. मां को लाल या सुनहरे रंग के वस्त्र अर्पित करें. धूप, दीप, चंदन, रोली, पुष्प, फल और मिष्ठान से पूजा करें. मां को गुड़ और दूध से बनी चीजों का भोग लगाएं. पूजन के बाद मां चंद्रघंटा के मंत्रों का जाप करें और आरती करें.

मां चंद्रघंटा मंत्र

  1. मंत्र:
    ॐ देवी चंद्रघंटायै नमः॥
  2. स्तुति मंत्र:
    पिण्डजप्रवरारूढ़ा चण्डकोपास्त्रकैर्युता.
    प्रसादं तनुते मह्यं चंद्रघंटेति विश्रुता॥

Shardiya Navratri 2025: 9 दिन और 9 रंग, किस दिन कौन सा पहनना है शुभ?

मां चंद्रघंटा पूजा का महत्व
मां चंद्रघंटा की पूजा से जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं. साधक को साहस, शौर्य और आत्मबल प्राप्त होता है. नकारात्मक शक्तियों से रक्षा होती है. घर-परिवार में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है.

इस तरह शारदीय नवरात्रि 2025 के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा कर साधक को अदम्य साहस, शांति और शक्ति प्राप्त होती है.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Scroll to Top