Weather Rajasthan 10

Rajasthan Weather: राजस्थान के 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून विदाई की ओर है लेकिन जाते-जाते मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. राज्य के आधे से ज्यादा हिस्सों से मानसून लौट चुका है जबकि पूर्वी राजस्थान में बारिश का सिलसिला अभी जारी है. पिछले 48 घंटों के दौरान उदयपुर, कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग के कई जिलों में 4 इंच से अधिक वर्षा दर्ज की गई.

सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में तो घरों और दुकानों तक पानी भर गया. वहीं जयपुर में शाम को बादल छाए और हल्की बारिश हुई, जबकि उदयपुर और अजमेर में भी तेज बरसात दर्ज की गई.

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के ऊपर बने परिसंचरण तंत्र के असर से राजस्थान के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. 22 सितंबर को भरतपुर, कोटा, उदयपुर और जयपुर संभाग के कुछ जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान में आगामी 5 से 6 दिन तक बारिश का दौर जारी रह सकता है.

चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
आईएमडी ने राज्य के चार जिलों – अजमेर, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर और टोंक में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में अगले तीन दिनों तक गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है.

Trending GK Quiz: भूल तो नहीं गए बचपन में पढ़े GK के ये आसान सवाल, याद करो जवाब

खेतों और सड़कों पर सतर्कता जरूरी
मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि फिलहाल खेतों में न जाएं, क्योंकि कहीं-कहीं ओलावृष्टि का खतरा भी मंडरा रहा है. अभिभावकों से बच्चों को सुरक्षित रखने की अपील की गई है, हालांकि अभी तक स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा नहीं की गई है. साथ ही वाहन चालकों को सावधानी से गाड़ी चलाने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है.

Scroll to Top