mandir wapsi niyam

मंदिर से लौटते समय भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, वरना हो सकता है दुर्भाग्य!

Vastu Tips After Temple Visit: हिंदू धर्म में पूजा-पाठ और मंदिर दर्शन का विशेष महत्व है. माना जाता है कि भगवान के दर्शन से जीवन में शुभ फल प्राप्त होते हैं और घर-परिवार पर देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है लेकिन केवल पूजा करना ही पर्याप्त नहीं है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, मंदिर से घर लौटते समय भी कुछ खास नियम बताए गए हैं.

मान्यता है कि इन नियमों का पालन करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव कम होता है. सकारात्मक ऊर्जा पूरे परिवार तक पहुंचती है.

आइए विस्तार से जानते हैं कि मंदिर से लौटते समय किन गलतियों से बचना चाहिए-

  • प्रसाद घर आकर ही ग्रहण करें
    वास्तु शास्त्र कहता है कि मंदिर से प्राप्त प्रसाद को रास्ते में नहीं खाना चाहिए. प्रसाद हमेशा घर लाकर पूरे परिवार के साथ ग्रहण करें. ऐसा करने से भगवान की कृपा पूरे परिवार पर बनी रहती है. प्रसाद घर में बरकत और सकारात्मकता लाता है. रास्ते में प्रसाद खाने से उसका शुभ प्रभाव कम हो सकता है.
  • खाली लोटा घर न लाएं
    कई लोग मंदिर जाते समय जल से भरा लोटा लेकर जाते हैं और अर्पण करने के बाद उसे खाली लौटा लाते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार यह अशुभ माना गया है. भगवान को जल अर्पित करने के बाद लोटे में थोड़ा जल अवश्य छोड़ दें. इस जल को घर लाकर पूरे घर में छिड़काव करें. माना जाता है कि इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. साथ ही घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है.
  • तुरंत पैर न धोएं
    अक्सर लोग मंदिर से लौटकर तुरंत पैर धो लेते हैं लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार यह शुभ नहीं है. मंदिर से घर तक आपके साथ सकारात्मक ऊर्जा भी आती है. तुरंत पैर धोने से यह ऊर्जा समाप्त हो सकती है. बेहतर होगा कि घर लौटने के कुछ समय बाद ही पैर धोएं. पहले थोड़ा आराम करें, उसके बाद ही स्नान या पैर धोना शुभ माना जाता है.
  • मंदिर से लौटकर सीधे घर आएं
    वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि मंदिर से दर्शन करने के बाद कहीं और न रुकें. मंदिर से निकलते ही सीधे अपने घर जाएं. इससे मंदिर से प्राप्त शुभ ऊर्जा आपके घर तक पहुंचती है. बीच में रुकने से उस ऊर्जा का प्रभाव कम हो जाता है. मान्यता है कि ऐसा न करने पर घर की खुशियों पर ‘ग्रहण’ लग सकता है.
  • लौटते समय घंटी न बजाएं
    कई लोग मंदिर से वापस निकलते समय घंटी बजाते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र में यह निषेध है. लौटते समय घंटी बजाने से मंदिर से प्राप्त सकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है. बाहर की नकारात्मक ऊर्जा आपके साथ घर तक जा सकती है. इसलिए केवल प्रवेश करते समय घंटी बजाना शुभ माना गया है, वापसी में नहीं.

Shardiya Navratri 2025 Day 5: मां स्कंदमाता की पूजा से मिलेगा संतान सुख और करियर में सफलता

मंदिर दर्शन से जितना पुण्य और ऊर्जा मिलती है, उतना ही जरूरी है कि घर लौटते समय भी सही नियमों का पालन किया जाए. लोटे में थोड़ा जल छोड़कर घर लाएं और छिड़काव करें. इन छोटे-छोटे नियमों का पालन करने से न केवल घर में सकारात्मकता बढ़ती है, बल्कि जीवन में सुख-शांति और समृद्धि भी बनी रहती है.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Scroll to Top