Surya Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष में सूर्य देव को ग्रहों का राजा और आत्मविश्वास, मान-सम्मान, पिता, सरकारी कार्य और प्रतिष्ठा का कारक माना गया है. जब भी सूर्य देव अपनी चाल बदलते हैं, तब इसका असर सीधे करियर, धन और सामाजिक जीवन पर दिखाई देता है. इस साल सूर्य देव 17 अक्टूबर 2025 को शुक्र की राशि तुला में प्रवेश करने जा रहे हैं. चूंकि यह बदलाव धनतेरस से पहले हो रहा है, इसलिए इसे बेहद शुभ माना जा रहा है. इस गोचर का खास प्रभाव कुछ राशियों पर सकारात्मक पड़ेगा और उनके लिए यह समय गोल्डन पीरियड साबित हो सकता है.
आइए जानते हैं कौन सी राशियां इस सूर्य गोचर से लाभ पाने वाली हैं-
तुला राशि (Tula Zodiac)
सूर्य देव का गोचर आपकी ही राशि में होने जा रहा है, जो आपके लिए बेहद अनुकूल रहेगा.
आत्मविश्वास और ऊर्जा में वृद्धि होगी.
समाज में मान-सम्मान और प्रतिष्ठा मिलेगी.
करियर और बिज़नेस में तरक्की के नए अवसर मिलेंगे.
विवाहित जातकों का दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा.
अविवाहित लोगों को विवाह प्रस्ताव मिल सकता है.
पार्टनरशिप में काम करने वालों को बड़ा लाभ हो सकता है.
तुला राशि वालों के लिए यह समय करियर और रिश्तों दोनों में संतुलन बनाने वाला साबित होगा.
मकर राशि (Capricorn Zodiac)
मकर राशि के जातकों के लिए सूर्य का यह गोचर करियर और कारोबार में सफलता देने वाला रहेगा.
नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर सहयोग मिलेगा.
प्रमोशन और नई नौकरी के अवसर बन सकते हैं.
व्यवसायियों को धनलाभ और व्यापार विस्तार के योग.
समाज और परिवार में मान-सम्मान में वृद्धि.
वरिष्ठ अधिकारियों से सराहना और सहयोग मिलेगा.
इस दौरान आप अपने करियर में बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं और मन में संतोष रहेगा.
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
सूर्य देव का तुला राशि में गोचर कर्क राशि वालों के लिए भौतिक सुख और संपत्ति देने वाला रहेगा.
वाहन और प्रॉपर्टी खरीदने का अवसर मिलेगा.
घर-परिवार में खुशहाली और सकारात्मकता आएगी.
रियल एस्टेट और प्रॉपर्टी से जुड़े लोगों को विशेष लाभ.
कार्यस्थल पर मेहनत का फल मिलेगा और वरिष्ठ अधिकारी सराहना करेंगे.
करियर और पारिवारिक जीवन से संतोष मिलेगा.
यह समय कर्क राशि वालों के लिए न केवल धन, बल्कि मानसिक शांति और संतोष भी लेकर आएगा.
Dussehra 2025: इस मुहूर्त पर करें पूजन, मिलेगी दुश्मनों पर विजय, होगी समृद्धि
17 अक्टूबर 2025 को सूर्य का तुला राशि में गोचर तीन राशियों तुला, मकर और कर्क के लिए विशेष शुभ रहेगा.
तुला राशि – आत्मविश्वास और रिश्तों में मजबूती.
मकर राशि – करियर और बिज़नेस में सफलता.
कर्क राशि – भौतिक सुख और प्रॉपर्टी से लाभ.
इस शुभ समय में अगर जातक सही दिशा में प्रयास करें, तो उन्हें अपार धनलाभ, मान-सम्मान और सफलता प्राप्त हो सकती है.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.