Rajasthan Weather: राजस्थान से दक्षिण-पश्चिम मानसून की आधिकारिक विदाई हो चुकी है, लेकिन बारिश का दौर अब भी कई जिलों में जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, मानसून राज्य से 26 सितंबर को सामान्य तिथि से चार दिन पहले विदा हो गया. इसके बावजूद पूर्वी राजस्थान में 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक तेज बारिश की संभावना बनी हुई है.
पश्चिमी राजस्थान शुष्क, श्रीगंगानगर सबसे गर्म
पिछले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा, जबकि पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई. नाथद्वारा (राजसमंद) में सर्वाधिक 2.0 मिमी बारिश दर्ज हुई. श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 38.4°C तक पहुंचा. वहीं सिरोही में न्यूनतम तापमान 17.3°C रिकॉर्ड किया गया.
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार विभिन्न जिलों में दर्ज तापमान-
अजमेर- 23.8°C, भीलवाड़ा- 24.3°C, पाली- 17.3°C, अलवर- 25.2°C, पिलानी- 21.6°C, सीकर- 21.2°C, कोटा- 25.6°C, चितौड़गढ़- 23.7°C, करौली- 23.4°C, दौसा- 23.5°C, प्रतापगढ़- 27.4°C, झुंझुनूं- 22.6°C, बाड़मेर- 24.8°C, जैसलमेर- 24.5°C, जोधपुर- 25.0°C.
27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक बरसेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार इस समय मध्य बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव क्षेत्र बना हुआ है. इसके 27 सितंबर तक और तीव्र होकर अवदाब (Deep Depression) बनने की संभावना है. इसका असर राजस्थान के मौसम पर भी पड़ेगा.
27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक पूर्वी, दक्षिण-पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान में बारिश हो सकती है. खासतौर पर कोटा और उदयपुर संभाग में मेघगर्जन के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान में अगले 4-5 दिन मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है.
मानसून विदाई के बावजूद पूर्वी राजस्थान में अगले कुछ दिन झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा, जबकि पश्चिमी जिलों में गर्मी और शुष्क मौसम का असर देखने को मिलेगा.
जयपुर संभाग में मौसम का हाल
जयपुर संभाग में आज मौसम मुख्यतः धूप वाला और गर्म रहने की संभावना है. सुबह और दोपहर में अधिकांश स्थानों पर साफ़ आकाश रहेगा. तापमान बढ़ते हुए दिन में लगभग 37 ° C के आसपास रहने की उम्मीद है. शाम को आंशिक बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन अधिक बारिश की संभावना कम ही है.
कोटा संभाग में मौसम का हाल
कोटा संभाग में निकट भविष्य में आकाशीय गतिविधियों का असर अधिक दिख सकता है. 27 सितंबर से शुरू होने वाली अवधि में क्षेत्र के कई भागों में मेघगर्जन और बारिश की संभावना है. विशेष रूप से रात या देर शाम में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है, जिससे यहाँ का मौसम कुछ ठंडा और सुहाना बनेगा.
Healthy Moringa Chutney: सहजन की पत्तियों की चटनी बनाने की विधि और फायदे
उदयपुर संभाग में मौसम का हाल
उदयपुर संभाग में भी बारिश की संभावना बढ़ी हुई है. संभाग के दक्षिणी एवं मध्य हिस्सों में 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है. दिन में बादल छाए रहेंगे और कुछ ठंडक महसूस होगी.
जोधपुर संभाग में मौसम का हाल
पश्चिमी राजस्थान, जैसे कि जालौर और जोधपुर संभाग, अभी भी मुख्यत: शुष्क मौसम के दायरे में हैं. अगले 4-5 दिन तक अधिकांश क्षेत्र में बारिश नहीं होने की संभावना है. इसके चलते यहां तापमान बढ़ने की आशंका है और दिन की तपिश अधिक महसूस होगी.