shweta tiwari

टीवी की क्वीन श्वेता तिवारी की खूबसूरती पर फिदा हुआ इंटरनेट, 43 की उम्र में भी देती हैं यंग एक्ट्रेसेस को टक्कर

Entertainment News: जब बात छोटे पर्दे की सबसे दमदार अभिनेत्रियों की होती है, तो श्वेता तिवारी का नाम अपने आप जुबां पर आ जाता है. उनकी मुस्कान, उनका आत्मविश्वास और अभिनय का वो हुनर जिसने एक पूरी पीढ़ी को टीवी के सामने बांधे रखा, यही है श्वेता तिवारी की असली पहचान. वह सिर्फ एक अदाकारा नहीं, बल्कि वो चेहरा हैं, जिसने टीवी की नायिकाओं को एक नया आयाम दिया.

प्रेरणा हर घर की बहू बन गईं
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जन्मी श्वेता तिवारी ने अपने करियर की शुरुआत बहुत छोटे स्तर से की थी. थिएटर से लेकर टीवी तक का सफर उन्होंने अपने दम और मेहनत से तय किया. 2001 में जब ‘कसौटी ज़िंदगी की’ ऑन-एयर हुआ, तो दर्शकों ने ‘प्रेरणा शर्मा’ को सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि एक भावना की तरह अपनाया. उस दौर में प्रेरणा हर घर की बहू बन गईं, वो जो मजबूत थी, भावुक थी और हर परिस्थिति में खड़ी रहने वाली थी.

किसी भी रोल को हकीकत बना देती
श्वेता ने उस किरदार को इस तरह निभाया कि लोग उन्हें असली जिंदगी में भी ‘प्रेरणा’ कहने लगे. यही उनकी असली जीत थी. इसके बाद ‘परवरिश’, ‘बेगूसराय’, ‘मेरे डैड की दुल्हन’ और ‘मैं हूं अपराजिता’ जैसे शोज़ में उन्होंने अपने एक्टिंग की नई परिभाषा दी. हर किरदार में उन्होंने गहराई, संवेदना और मैच्योरिटी का ऐसा मेल दिखाया कि वो स्क्रीन पर किसी भी रोल को हकीकत बना देती हैं.

shweta tiwari 1

लाखों महिलाओं के लिए एक प्रेरणा
लेकिन श्वेता की कहानी सिर्फ परदे तक सीमित नहीं. उनके जीवन में संघर्ष भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रहा. निजी जीवन में उतार-चढ़ाव के बावजूद उन्होंने कभी अपने करियर को प्रभावित नहीं होने दिया. यही वजह है कि वह आज भी लाखों महिलाओं के लिए एक प्रेरणा हैं, जो कहती हैं कि जिंदगी चाहे जितनी मुश्किल हो, हौसले से बड़ी कोई ताकत नहीं.

2010 में ‘बिग बॉस 4’ जीतकर श्वेता तिवारी ने यह साबित कर दिया कि वे न केवल एक शानदार अभिनेत्री हैं बल्कि एक स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी भी हैं. अपनी बुद्धिमानी, संयम और आत्मविश्वास से उन्होंने दर्शकों के दिलों पर फिर कब्जा कर लिया.

shweta tiwari 2

Mouni Roy Biography in Hindi: टीवी की नागिन से बनीं बॉलीवुड स्टार, जानें मौनी रॉय की पूरी लाइफ जर्नी

महिलाओं के लिए रोल मॉडल
आज श्वेता तिवारी सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं, बल्कि एक ट्रेंडसेटर हैं. उनकी फिटनेस, फैशन सेंस और ग्रेस ने उन्हें हर उम्र की महिलाओं के लिए रोल मॉडल बना दिया है. सोशल मीडिया पर उनकी हर तस्वीर पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आते हैं क्योंकि श्वेता सिर्फ खूबसूरती नहीं, बल्कि आत्मविश्वास की मिसाल हैं.

shweta tiwari 3

20 से ज्यादा साल इंडस्ट्री में बिताने के बाद भी श्वेता की चमक कम नहीं हुई. बल्कि अब वह और भी मैच्योर, आत्मविश्वासी और दमदार हो चुकी हैं. उन्होंने बार-बार साबित किया है कि सच्ची खूबसूरती सिर्फ चेहरे में नहीं, बल्कि उस जज़्बे में होती है जो हार मानना नहीं जानता. श्वेता तिवारी आज भी टीवी की क्वीन हैं, एक ऐसी क्वीन जो ग्लैमर और ग्रेस दोनों को एक साथ जीती हैं.

Scroll to Top