Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया का मजा ही कुछ और है. यहां हर दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जो या तो आपको पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर दे या फिर दिमाग चकरा दे. कभी किसी का डांस वायरल होता है तो कभी कोई अजीबो-गरीब हरकत लोगों की चर्चा का विषय बन जाती है. लेकिन जब बात आती है पुनीत सुपरस्टार की, तो सब जानते हैं कि अब कुछ ‘एक्स्ट्रा’ होने वाला है! उनका नाम सुनते ही यूजर्स को बस एक ही बात याद आती है- ‘कुछ तो पागलपंती जरूर होगी!’
और हुआ भी वही. पुनीत सुपरस्टार का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस बार उन्होंने ऐसा कारनामा किया कि लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए और कईयों ने सिर पकड़ लिया. वीडियो की शुरुआत में देखा जाता है कि पुनीत बड़ी धूमधाम से अपनी कार से उतरते हैं. जगह कोई शानदार होटल नहीं, बल्कि एक नाले का किनारा! हाथ में उनके पास मिठाई का पैकेट है- वो भी कोई आम मिठाई नहीं बल्कि राजस्थान की शान ‘घेवर’.
अब जहां बाकी लोग घेवर को प्लेट में सजाकर गुलाब की तरह निहारते हैं, वहीं पुनीत सुपरस्टार ने तय किया कि वो कुछ हटकर करेंगे. और फिर उन्होंने जो किया, उसने पूरे इंटरनेट को झटका दे दिया!
उन्होंने पैकेट खोला, घेवर निकाला… और उसे सीधे नाले के पानी में डुबो दिया! हां, आपने सही पढ़ा. नाले के पानी में! फिर हंसते-मुस्कुराते हुए बोले – भाई, ये असली घेवर नाला स्पेशल है! और अगले ही पल वो उसी भीगे हुए घेवर को खाना शुरू कर देते हैं, मानो ये दुनिया की सबसे लाजवाब डिश हो. किसी ने मोबाइल निकालकर वीडियो बनाया, किसी ने कहा, ‘भाई, तू तो सच में सोशल मीडिया का शहंशाह है.’
जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर पहुंचा, धमाका मच गया. कुछ घंटों में ही लाखों व्यूज़ आ गए और कमेंट सेक्शन में बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा कि जो नाले में गिर गया वह खा के दिखा. दूसरे ने मजाक उड़ाते हुए कहा कि हमारे जाने तू …. खा हमें क्या मतलब. वहीं एक ने चुटकी ली- ‘पुनीत सुपरस्टार का अगला कदम शायद नाले का शेक बनाना होगा.’