Weather Forecast up 15

UP Weather Update: सर्द हवाओं ने संभाली कमान! यूपी में ठंड बढ़ी, लखनऊ-कानपुर में बदला मौसम का मिजाज

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम अब पूरी तरह बदलने के मूड में है. प्रदेश भर में दिन के मुकाबले सुबह और शाम की ठंडक लगातार बढ़ने लगी है. कई इलाकों में सर्दी की शुरुआती झलक अब महसूस की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, कानपुर में तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है, जबकि राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. आने वाले दिनों में पारा और नीचे गिरने की संभावना जताई गई है. फिलहाल प्रदेश में अगले पांच दिन तक मौसम शुष्क और ठंडा बना रहेगा.

लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, आज 13 अक्टूबर सोमवार को उत्तर प्रदेश के किसी भी हिस्से में बारिश की संभावना नहीं है. साथ ही मौसम विभाग ने किसी तरह की चेतावनी भी जारी नहीं की है. उन्होंने बताया कि मानसून अब पूरी तरह प्रदेश से विदा हो चुका है और अगले कुछ दिनों तक मौसम में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है.

यूपी में रहेगा शुष्क और साफ मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी और पूर्वी यूपी दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. 14 और 15 अक्टूबर को भी आसमान साफ रहेगा और हवा सामान्य गति से चलेगी. इस दौरान कहीं भी तेज हवाओं या भारी बारिश के आसार नहीं हैं. राज्य के अधिकतर जिलों में दिन में हल्की धूप और रात में हल्की सिहरन महसूस की जाएगी.

75 जिलों में मौसम सामान्य रहेगा
आज सोमवार 13 अक्टूबर को लखनऊ, वाराणसी, गाजियाबाद, नोएडा, कानपुर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज, प्रतापगढ़, झांसी, चित्रकूट, कौशांबी, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया, मऊ, मिर्जापुर, भदोही, चंदौली, जौनपुर, हमीरपुर, सुल्तानपुर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, बरेली, रामपुर, सहारनपुर, इटावा, मैनपुरी, शामली और मुजफ्फरनगर सहित 75 जिलों में मौसम सामान्य रहेगा.
इन इलाकों में दिन के समय तेज धूप निकलेगी जबकि सुबह और रात में हल्की ठंडक महसूस होगी.

धनतेरस 2025: नया नियम बना गेम-चेंजर! सोना खरीदते ही मिलेगा डबल रिटर्न

तापमान में धीरे-धीरे गिरावट देखने को मिलेगी
मौसम विभाग ने यह भी बताया कि 16 और 17 अक्टूबर को भी प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में मौसम साफ रहने की संभावना है. इसी तरह 18 अक्टूबर को भी आसमान खुला रहेगा और ठंडी पछुआ व उत्तर-पश्चिमी हवाओं का असर जारी रहेगा. इन हवाओं की वजह से सुबह और शाम में सर्दी का एहसास बढ़ेगा और तापमान में धीरे-धीरे गिरावट देखने को मिलेगी.

यूपी में लगातार गिर रहा है तापमान
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि कानपुर में न्यूनतम तापमान 14.8°C दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है. इसके अलावा इटावा में 16.2°C, बाराबंकी में 16°C, हरदोई में 18.5°C, बहराइच में 17.4°C और प्रयागराज में 18.4°C तापमान दर्ज किया गया है.
राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 31.2°C और न्यूनतम तापमान 18.2°C दर्ज किया गया.

मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और 2–3 डिग्री की गिरावट हो सकती है. अब उत्तर प्रदेश में सर्दियों की शुरुआत की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है.

Scroll to Top