up mausam 2

UP Weather Update: UP में कोहरे का तगड़ा कहर! IMD का अलर्ट जारी, अगले 4 दिन तक बढ़ेगी जबरदस्त ठंड

Up Weather Update: उत्तर प्रदेश में अब ठंड ने पूरी तरह दस्तक दे दी है और इसके साथ ही कोहरे का प्रकोप भी तेजी से बढ़ने लगा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में पश्चिमी यूपी के कई जिलों में शून्य दृश्यता वाला घना कोहरा छा सकता है. इसके चलते सुबह के समय सड़क और रेल यातायात प्रभावित होने की पूरी आशंका है. इधर, गिरते तापमान के साथ बर्फीली हवाएं सर्दी को और कड़ाका दिलाने लगेंगी. अगले कुछ दिनों में राज्य के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में खासी गिरावट की संभावना है.

IMD का ताज़ा पूर्वानुमान, कई जिलों में घना कोहरा
लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के अनुसार, 24 नवंबर की सुबह पश्चिमी यूपी के जिन जिलों में भारी कोहरा छाने वाला है, उनमें बरेली, रामपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर शामिल हैं. इन जिलों में दृश्यता बेहद कम होने के कारण कोहरा यात्रा पर बड़ा असर डाल सकता है.

वहीं प्रदेश के दूसरे हिस्सों आगरा, प्रयागराज, प्रतापगढ़, फिरोजाबाद, उन्नाव, हमीरपुर, कौशांबी, चित्रकूट, कन्नौज, मैनपुरी, सीतापुर, अमेठी, रायबरेली, अलीगढ़, मथुरा, मेरठ, झांसी, ललितपुर, वाराणसी, अयोध्या, सुल्तानपुर, कानपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, आजमगढ़, फर्रुखाबाद, इटावा और बस्ती में सुबह हल्के से मध्यम कोहरे की चादर छाई रहेगी. हालांकि, दिन चढ़ने के साथ इन जिलों में मौसम सामान्य होने लगेगा. 25 नवंबर को प्रदेश के दोनों ही हिस्सों में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है.

लखनऊ और नोएडा का आज का मौसम
राजधानी लखनऊ में आज तापमान में और गिरावट होगी. सुबह का आगाज़ हल्के कोहरे के साथ होगा, लेकिन दोपहर तक आसमान साफ दिखाई देगा.
लखनऊ का अधिकतम तापमान: 26°C
लखनऊ का न्यूनतम तापमान: 12°C
यह बीते 24 घंटों की तुलना में 1 डिग्री सेल्सियस कम है, यानी सर्दी बढ़ रही है. दिल्ली-एनसीआर से सटे नोएडा में आज मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है. दिन में हल्की धूप रहेगी और नोएडा का न्यूनतम तापमान 11°C तक पहुंचने की उम्मीद है. गाजियाबाद में भी मौसम लगभग ऐसा ही रहने वाला है. बदलते मौसम के कारण सुबह-शाम लोगों को गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ेगी.

2030 तक लाखों नौकरियां खतरे में! जानिए क्या है Agentic AI और कैसे बदल देगा आपकी दुनिया

अगले 4 दिन यूपी में बढ़ेगी ठंड
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अगले 4 दिनों में अधिकतम तापमान 2-3°C तक गिरेगा और न्यूनतम तापमान में भी लगातार गिरावट होगी. इस वजह से ठंड धीरे-धीरे और कड़ाके की होती जाएगी. दिसंबरकी शुरुआत से उत्तर प्रदेश में ठंड का असली ‘कहर’ दिखाई देगा.

Scroll to Top