rajasthan me barish

Rajasthan weather: राजस्थान में एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, 27-28 नवंबर को बारिश की चेतावनी जारी

Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम लगातार बदल रहा है. उत्तर-पश्चिमी हवाओं के असर से कई जिलों में दिन का तापमान नीचे आया और धुंध के चलते धूप कमजोर रही. शेखावाटी क्षेत्र के साथ-साथ सीकर, चूरू, करौली, भीलवाड़ा, कोटा, उदयपुर और दौसा में ठंड का प्रभाव बढ़ा है. माउंट आबू में तो इतनी तेज सर्दी पड़ी कि गाड़ियों की छतों और घरों पर हल्की बर्फ जैसी परत जमने लगी.

तापमान में आई गिरावट
मंगलवार को शेखावाटी बेल्ट सहित कई जिलों में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. धुंध और ठंडी हवाओं के चलते दिन में ठंडक का असर और गहरा हुआ, जबकि रात के तापमान में भी गिरावट जारी है. डूंगरपुर, जालोर, झुंझुनूं, करौली और उदयपुर सहित कई स्थानों पर दिन का तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया.

बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती
मौसम केंद्र जयपुर ने आज और कल भी इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना जताई है. विभाग के अनुसार, 27 नवंबर को एक हल्का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके असर से उदयपुर, जोधपुर और अजमेर संभाग में बादल छा सकते हैं और कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है.

तापमान के आंकड़ों की बात करें तो राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 29.0°C, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर में 6.5°C रिकॉर्ड किया गया. वहीं, आर्द्रता का स्तर 30 से 70 प्रतिशत के बीच दर्ज हुआ.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं झूठी हेल्थ टिप्स, क्या आप भी बन रहे हैं शिकार?

27 और 28 नवंबर को बारिश की संभावना
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, एक नया पश्चिमी विक्षोभ 27 नवंबर से सक्रिय होगा, जिसके कारण मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इस दिन जोधपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग के कुछ क्षेत्रों में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश और मेघगर्जन की संभावना है. ठंडी हवाओं के चलते तापमान में भी मामूली गिरावट हो सकती है, जिससे ठंड का अहसास बढ़ेगा.

28 नवंबर को यह सिस्टम पूर्वी राजस्थान की ओर बढ़ेगा. इसके प्रभाव से अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि बारिश का दायरा सीमित रहेगा और अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क ही बना रहेगा. विभाग ने साफ किया है कि अभी शीतलहर जैसी स्थिति नहीं बन रही, लेकिन रात के तापमान में धीरे-धीरे गिरावट जारी रहेगी, जिससे सुबह-शाम ठंड और बढ़ेगी.

Scroll to Top