uttar pradesh cold wave

UP Weather Update: यूपीमें हड्डियां जमाने वाली ठंड! अयोध्या 5.5°C पर पहुंचा, अगले 48 घंटे में ठंड और बढ़ेगी

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में शीतलहर का असर बढ़ता जा रहा है और कई शहर ठंड की तेज चपेट में हैं. प्रदेश के विभिन्न जिलों में रातें बेहद सर्द हो गई हैं, जबकि बीते 24 घंटों में अयोध्या सबसे ठंडी रही, जहां न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, यह ठंड अभी शुरुआत मात्र है. आने वाले दिनों में सर्दी और तेज होगी, क्योंकि अगले 48 घंटे बाद न्यूनतम तापमान में एक और गिरावट देखने को मिल सकती है.

लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक, 8 दिसंबर को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. ऐसे में सुबह और देर रात के समय कई जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है. हालांकि मौसम विभाग ने अभी कोहरे या शीतलहर को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है, फिर भी बीते 24 घंटों में कई जिलों में दृश्यता 600 मीटर तक घट गई, जिससे घना कोहरा दर्ज किया गया.

शाम होते ही बढ़ेगी गलन
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार की सुबह यूपी के कई जिलों मथुरा, अलीगढ़, कानपुर, आगरा, इटावा, कन्नौज, झांसी, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, हरदोई, कांसगंज, आजमगढ़, वाराणसी, मिर्जापुर, जौनपुर, गाजीपुर, गोरखपुर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, महराजगंज, सोनभद्र, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, फिरोजाबाद, उन्नाव, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, रामपुर और बरेली में सुबह कोहरा छाने की पूरी संभावना है. इनमें से कई जिलों में दृश्यता 500-600 मीटर तक गिर सकती है, जो मध्यम कोहरा माना जाता है.

लखनऊ का हाल: 11 डिग्री न्यूनतम तापमान
राजधानी लखनऊ में सोमवार को हल्का कोहरा दिखाई दे सकता है. दिन चढ़ने के साथ धूप खिलने की उम्मीद है, लेकिन शाम होते-होते एक बार फिर ठंडी हवाएं गलन बढ़ा देंगी. पूर्वानुमान के अनुसार, आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
दिल्ली से सटे नोएडा में भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है.

New Year 2026 Rashifal: साल 2026 किसके लिए बनेगा ‘गोल्डन ईयर’? पढ़ें 12 राशियों का पूरा भविष्यफल

दो दिन बाद पारा गिरेगा, ठंड बढ़ेगी
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है. इसके प्रभाव से अगले दो दिनों में ठंड में और बढ़ोतरी की संभावना है. इस दौरान अधिकतम ही नहीं, बल्कि न्यूनतम तापमान भी गिर सकता है, जिससे पूरे प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप और तेज महसूस होगा.

Scroll to Top