uttar pradesh weather updat 1

UP Weather Update: यूपी में आसमान से बरसेंगे ‘शोले’, 4 दिनों तक 50 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी

UP Weather Update: अप्रैल का महीना गुजरने की कगार पर आ चुका है. ऐसे में उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी शुरू हो चुकी है. कई जगहों पर गर्मी के तीखे तेवर नजर आने लगे हैं. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में सूरज की तपिश लोगों को परेशान करेगी तो वहीं, हीटवेव लोगों का जीना मुश्किल करेगी.

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में दिन के समय तेज धूप और गर्म हवाओं की वजह से लोग घरों से बाहर नहीं निकलना चाह रहे हैं तो वहीं, आने वाले दिनों में गर्मी और भी ज्यादा परेशान कर सकती है. पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के करीब 25 जिलों में गर्म लू चलने की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, 24 अप्रैल से लेकर आने वाले 27 अप्रैल तक प्रदेश के कई हिस्सों में गर्मी के तीखे तेवर महसूस किए जाएंगे. इस दौरान लगभग 50 जिलों में गर्म हवाएं महसूस की जाएंगी. लोगों को लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ सकता है.

Business Idea: गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा चलने वाला सुपरहिट बिजनेस, पहले दिन से होगी बंपर कमाई

इन जिले के लोगों की बढ़ी मुसीबत
गर्मी को लेकर के मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, आगामी चार दिनों तक गोरखपुर, कुशीनगर, गोंडा, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, महाराजगंज, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, मऊ, आजमगढ़, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, बलरामपुर, चित्रकूट, गाजीपुर, सोनभद्र, बांदा, कौशांबी, चंदौली में देवरिया, गाजीपुर, अंबेडकर नगर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, बलिया, इटावा, औरैया, मैनपुरी, अयोध्या समेत 50 जिलों में गर्म हवाओं के तेज लू का अलर्ट जारी किया गया है.

Business Idea: कुछ ही दिन में बन जाएंगे लखपति, इस तरह से शुरू करें इलायची की खेती

24-25 अप्रैल को मौसम
बता दें कि उत्तर प्रदेश में अप्रैल के महीने में ही जून-जुलाई जैसी भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीं, आने वाले समय में तापमान में और ज्यादा बढ़ोतरी की आशंका जताई गई है. बुधवार यानी की 24 अप्रैल से यूपी के कई हिस्सों में तेज लू चलेगी. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, पूर्वी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 24-25 अप्रैल को मौसम शुष्क रह सकता है हालांकि यहां पर तेज लू चलेगी. वहीं, 26 अप्रैल को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top