UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में दिसंबर की शुरुआत के साथ ही सर्दी ने अपना असर तेज करना शुरू कर दिया है. पछुआ हवाओं की गति बढ़ने से रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और राज्य के अधिकांश हिस्सों में ठिठुरन बढ़ने लगी है. हालांकि अधिकतम तापमान में अभी खास गिरावट देखने को नहीं मिली है, लेकिन रात के पारे में तेजी से गिरावट ने सुबह और देर शाम के समय ठंड को अधिक तीव्र महसूस कराया है.
तराई क्षेत्र में सुबह के समय घना कोहरा पड़ना शुरू हो चुका है. मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश की तराई बेल्ट के लिए अगले तीन दिनों (8-10 दिसंबर) तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. ये क्षेत्र कोहरे और दृश्यता में कमी से सबसे अधिक प्रभावित रहेंगे.
10 दिसंबर का मौसम- पूर्वी और पश्चिमी यूपी में सुबह कोहरा, दिन भर रहेगा शुष्क मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, 10 दिसंबर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा. सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. विशेष रूप से पूर्वी यूपी के तराई क्षेत्रों महाभारत क्षेत्र, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर में कहीं-कहीं घना कोहरा पड़ेगा.
11 और 12 दिसंबर- घने कोहरे की स्थिति यथावत
इन दोनों दिनों में भी प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के साथ-साथ सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा पड़ने की संभावना बरकरार रहेगी. तराई क्षेत्रों में घने कोहे का अलर्ट जारी है. उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में दृश्यता कम रहने की आशंका है, जिससे सड़क यातायात प्रभावित हो सकता है.
13-15 दिसंबर-कोहरा रहेगा, लेकिन घने कोहरे से राहत
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 13, 14 और 15 दिसंबर को भी मौसम शुष्क रहेगा. सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा रहेगा, परंतु इन तीन दिनों में घने कोहरे की संभावना नहीं जताई गई है.
प्रदेश का तापमान- कई शहरों में पारा 7 डिग्री से नीचे
बरेली – सबसे कम 6.8°C
अयोध्या – 7°C
इटावा – 7.4°C
फुरसतगंज – 7.4°C
बाराबंकी – 8°C
लखनऊ – न्यूनतम 9.8°C, अधिकतम 25.8°C
मौसम विभाग का कहना है कि पछुआ हवाओं के चलते प्रदेश में रात के तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट दर्ज हो सकती है.
Honeymoon Destinations 2026: कपल्स के लिए 2026 की बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन लिस्ट आउट, कीमतों के साथ!
कई बड़े शहरों में अलर्ट- दृश्यता घटेगी
10 दिसंबर से कानपुर, लखनऊ, आगरा और प्रयागराज में भी सुबह के समय घना कोहरा छाने की चेतावनी है. इसको देखते हुए सुबह यात्रा करने वालों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
आने वाले दिनों का मौसम ट्रेंड
अगले 2-3 दिनों तक रातें और अधिक ठंडी होंगी. सुबह-शाम कोहरे की परत छाई रहेगी. दिन के समय धूप निकलने से अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभव है. दो लगातार पश्चिमी विक्षोभों के कारण पिछले दिनों बादलों की आवाजाही बनी हुई थी. मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार से विक्षोभ का प्रभाव कम होगा, जिससे आसमान साफ होगा.
धूप बेहतर रूप से निकल सकेगी. और धूप-छांव का सिलसिला खत्म हो जाएगा. फिर भी तराई और आसपास के इलाकों में सुबह हल्की से मध्यम धुंध और कोहरा बना रहेगा.









