2026 Eclipse Schedule India: अगले वर्ष 2026 में कुल चार ग्रहण पड़ेंगे, जिनमें दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण शामिल होंगे. यह जानकारी प्रख्यात ज्योतिषाचार्य दिवंगत पंडित कल्याण स्वरूप शास्त्री विद्यालंकार के पुत्र पंडित शिवकुमार शर्मा ने जैतो में साझा की.
पंडित शर्मा के अनुसार, वर्ष 2026 का पहला ग्रहण सूर्य ग्रहण होगा, जो 17 फरवरी 2026, मंगलवार को लगेगा. यह ग्रहण अंटार्कटिका, दक्षिणी चिली, अर्जेंटीना और दक्षिणी अफ्रीका के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा. चूंकि यह भारत में दृश्य नहीं होगा, इसलिए भारत में इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा.
वर्ष का दूसरा ग्रहण भी सूर्य ग्रहण ही होगा. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण 12 अगस्त 2026, बुधवार को पड़ेगा. यह एक महत्वपूर्ण खगोलीय घटना होगी, जिसका पथ ग्रीनलैंड, आइसलैंड, स्पेन और पुर्तगाल से होकर गुजरेगा. यह ग्रहण भी भारत में नजर नहीं आएगा और इसलिए इसका सूतक भारत में प्रभावी नहीं होगा.
इसके बाद तीसरा ग्रहण पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा, जो 3 मार्च 2026, मंगलवार को लगेगा. यह ग्रहण एशिया, ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका तथा यूरोप के कई क्षेत्रों में दिखाई देगा. भारत के कई हिस्सों में भी यह चंद्र ग्रहण देखा जा सकेगा. इसी कारण भारत में इसका सूतक काल मान्य होगा.
न्यू ईयर 2026 लगते ही पलटेगी किस्मत! अमीर बनेंगी ये 5 राशियां, व्यापार में होगा बड़ा लाभ
वर्ष 2026 का चौथा और अंतिम ग्रहण 28 अगस्त 2026, शुक्रवार को पड़ने वाला आंशिक चंद्र ग्रहण होगा. यह ग्रहण उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका, यूरोप और अफ्रीका में दिखाई देगा, लेकिन भारत में कहीं भी दृश्य नहीं होगा. इसलिए भारत में इसका सूतक काल लागू नहीं होगा.
इन ग्रहणों के संदर्भ में पंडित शिवकुमार शर्मा ने कहा कि शास्त्रों में स्पष्ट उल्लेख है कि जिस देश में ग्रहण दिखाई नहीं देता, वहां उसकी धार्मिक मान्यता, सूतक या कोई प्रभाव मान्य नहीं होता. इसलिए भारत में केवल वही ग्रहण प्रभावी माने जाएंगे, जो प्रत्यक्ष रूप से दिखाई दें.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

