Trending GK Quiz: क्या आपको लगता है कि GK सिर्फ किताबों और तारीख़ों तक सीमित है? तो ज़रा रुकिए. यह क्विज़ आपके दिमाग़ को घुमा देगा, आपकी सोचने की आदत को चैलेंज करेगा और ऐसे सवाल पूछेगा जिनके जवाब आपके सामने होते हुए भी तुरंत याद नहीं आते.
इन सवालों में कोई कठिन तथ्य नहीं, बल्कि सोच का खेल है. हर सवाल आपको मुस्कुराने पर मजबूर करेगा और जवाब सुनते ही आप कहेंगे कि अरे! ये तो आसान था, फिर भी दिमाग़ चकरा गया. तो तैयार हो जाइए दिमाग़ की एक्सरसाइज़ के लिए और खुद को साबित कीजिए ट्रिकी GK मास्टर.
Trending GK Quiz: भूल तो नहीं गए बचपन में पढ़े GK के ये आसान सवाल, याद करो जवाब
इस ट्रिकी GK क्विज़ का मकसद आपको उलझाना नहीं, बल्कि सोचने का नया तरीका सिखाना है. ये सवाल बताते हैं कि हर चीज़ का जवाब किताबों में नहीं, बल्कि हमारी दैनिक ज़िंदगी और लॉजिक में छुपा होता है.
ऐसे सवाल बच्चों को तेज़ सोचने में मदद करते हैं और बड़ों के लिए यह एक मज़ेदार मानसिक कसरत बन जाते हैं. स्कूल क्विज़, फैमिली गेम, स्टेज शो या दोस्तों के बीच, यह क्विज़ हर जगह माहौल बना देता है.
प्रश्न 1: ऐसा कौन-सा महीना है जिसमें 28 दिन होते हैं?
उत्तर: सभी महीने
प्रश्न 2: कौन-सी चीज़ जितनी ज़्यादा सूखती है, उतनी ही गीली हो जाती है?
उत्तर: तौलिया
प्रश्न 3: वह कौन-सा शब्द है जिसे गलत लिखो तो भी सही पढ़ा जाता है?
उत्तर: गलत
प्रश्न 4: भारत का ऐसा कौन-सा राज्य है जिसकी सीमा किसी दूसरे राज्य से नहीं मिलती?
उत्तर: कोई नहीं
(हर राज्य किसी न किसी राज्य या देश से जुड़ा है)
प्रश्न 5: ऐसा कौन-सा सवाल है, जिसका जवाब हर इंसान अलग देता है, लेकिन सही होता है?
उत्तर: आपकी उम्र क्या है?
प्रश्न 6: वह कौन-सी चीज़ है जो चलती तो है लेकिन पैर नहीं होते?
उत्तर: घड़ी / समय
प्रश्न 7: कौन-सी चीज़ हमेशा आपके आगे रहती है लेकिन दिखाई नहीं देती?
उत्तर: भविष्य
प्रश्न 8: ऐसी कौन-सी जगह है, जहां जाने से पहले ही वापस आना पड़ता है?
उत्तर: सपने
प्रश्न 9: किस चीज़ का सिर और पूंछ होती है लेकिन शरीर नहीं होता?
उत्तर: सिक्का
प्रश्न 10: कौन-सी चीज़ बोलती नहीं, फिर भी सब कुछ बता देती है?
उत्तर: तस्वीर / फोटो

