UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में ठंड अब लोगों के लिए कहर बनती जा रही है. हालात ऐसे हैं कि अब केवल रात ही नहीं, बल्कि दिन के समय भी ठंड का प्रकोप लगातार बना हुआ है. आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश को इसी कड़ाके की ठंड और गलन का सामना करना पड़ सकता है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने भी इसकी आशंका जताई है. ठंड और कोहरे के डबल अटैक का असर आम जनजीवन के साथ-साथ यातायात व्यवस्था पर भी साफ तौर पर दिखाई देगा. कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम सकती है, वहीं ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते नजर आएंगे.
लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र ने 30 दिसंबर को प्रदेश के कई जिलों के लिए घने कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पश्चिमी यूपी के कई जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है. इन इलाकों में मंगलवार सुबह सवेरे घना कोहरा छाने की संभावना है, जिससे सड़क पर सफेद चादर जैसी स्थिति बनी रह सकती है. यही हालात 31 दिसंबर को भी प्रदेश के कई हिस्सों में देखने को मिल सकते हैं.
गोरखपुर से रामपुर तक घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
मंगलवार (30 दिसंबर) को देवरिया, गोरखपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, बलरामपुर, गोंडा, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, सीतापुर, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद और बिजनौर में घने से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां दृश्यता बेहद कम हो सकती है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित होने की आशंका है.
इन जिलों में भी दिखेगा कोहरे का असर
इसके अलावा कानपुर, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, हरदोई, औरैया, प्रतापगढ़, अयोध्या, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मथुरा, अलीगढ़, हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बागपत, बुलंदशहर और फर्रुखाबाद में भी ठंड और कोहरे का असर देखने को मिलेगा. इन जिलों में सुबह के समय दृश्यता 500 से 800 मीटर के आसपास रह सकती है. मौसम विभाग ने यहां येलो अलर्ट जारी किया है.
लखनऊ में कोहरे का येलो अलर्ट
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार सुबह घने कोहरे की चादर छाई रहेगी. कई इलाकों में दृश्यता 500 से 700 मीटर तक सीमित रह सकती है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार 30 दिसंबर को लखनऊ में न्यूनतम तापमान करीब 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान लगभग 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं नोएडा में भी दिन की शुरुआत कोहरे के साथ होगी, हालांकि जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, मौसम में कुछ हद तक सुधार देखने को मिल सकता है.
न्यू ईयर 2026 लगते ही पलटेगी किस्मत! अमीर बनेंगी ये 5 राशियां, व्यापार में होगा बड़ा लाभ
24 घंटे बाद तापमान में बदलाव के आसार
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. इसके बाद धीरे-धीरे अधिकतम तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक का उछाल आने की संभावना है. साथ ही न्यूनतम तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी हो सकती है.
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, फॉग लाइट का इस्तेमाल करें और अनावश्यक यात्रा से बचें. बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को ठंड से बचाव के लिए विशेष सावधानी रखने की सलाह दी गई है.

