Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में नए साल की शुरुआत कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे के साथ हुई है. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन सुबह और देर रात घने से लेकर अत्यंत घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 2 से 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे ठंड का असर और तेज होगा.
मौसम केंद्र जयपुर की ओर से शुक्रवार रात 8:30 बजे जारी बुलेटिन के मुताबिक, बीते नौ घंटों के दौरान पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहा. तापमान के आंकड़ों पर नजर डालें तो चित्तौड़गढ़ जिले के नित्तौड़गढ़ में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर और सीकर जैसे इलाकों में सर्दी का असर अधिक देखा गया.
विजिबिलिटी कम
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में आर्द्रता का स्तर 40 से 70 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया है. अधिक नमी के चलते सुबह के समय कोहरा और ज्यादा घना हो गया है, जिससे विजिबिलिटी कम होने की स्थिति बन रही है.
आगामी दिनों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने आगामी 2-3 दिनों के लिए बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में सुबह के समय घने कोहरे की संभावना जताई है. इसे देखते हुए अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, सीकर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, चूरू, बीकानेर और श्रीगंगानगर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
पश्चिमी विक्षोभ का असर हुआ कमजोर
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तर भारत के ऊपर सबट्रॉपिकल वेस्टरली जेट स्ट्रीम सक्रिय बनी हुई है, जिसके चलते सर्द हवाओं का प्रभाव जारी है. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ का असर धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है, लेकिन ठंड से फिलहाल राहत मिलने की संभावना नहीं है.
Winter Health Tips: सर्दियों में इन 5 चीजों से दूरी नहीं बनाई तो बीमार पड़ना तय
जयपुर में मौसम का हाल
जयपुर शहर के मौसम पूर्वानुमान की बात करें तो 3 और 4 जनवरी को घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. 4 जनवरी से आंशिक रूप से बादल छाने के आसार हैं, जबकि 7 से 8 जनवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि आगामी एक सप्ताह तक पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क बना रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. विभाग ने कोहरे और सर्द हवाओं को देखते हुए लोगों को सुबह के समय विशेष सावधानी बरतने और आवश्यक एहतियात अपनाने की सलाह दी है.

