shiv tandav shrot viral video

मासूम बच्चे ने एक सांस में सुना डाला पूरा ‘शिव तांडव स्तोत्र’, देखें भक्ति का क्यूट Video

Shiva Tandava Stotra Viral Video: आजकल सावन के पावन दिन चल रहे हैं. जिधर देखो, उधर शिवभक्त ही नजर आ रहे हैं. चारों ओर भक्तिमय माहौल है. जैसे आप घरों से बाहर निकलेंगे, वैसे ही आपको सड़कों पर सैकड़ों कावड़िए हर हर महादेव का जाप करते हुए गंगाजल चढ़ाने के लिए जाते नजर आएंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शिव भक्त से मिलाने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद खुद महादेव भी मुस्कुरा उठेंगे.

शेरनी के चक्कर में आपस में लड़ पड़े 2 खूंखार शेर, देखें रोमांचक Video

यह बात तो आप जानते ही हैं कि सावन में शिव तांडव स्तोत्र का कितना ज्यादा महत्व होता है. शिव तांडव स्तोत्र कोई याद करना हर किसी के बस की बात नहीं है लेकिन इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें करीब चार-पांच साल का छोटा बच्चा शिव तांडव स्तोत्र को ऐसे सुना रहा है, जैसे की ABCD सुना रहा हो.

Video: मेरे सैंया सुपरस्टार पर नाचती रह गई दुल्हन, स्टेज पर ही साली संग दूल्हे ने किया कारनामा

छोटे से बच्चे ने जिस तरीके से शिव तांडव स्तोत्र का उच्चारण किया है, वह देखकर किसी का भी दिल भक्तिमय हो जाएगा. यह बात तो आप जानते ही हैं कि कई लोगों को तो मंत्र तक याद नहीं हो पाते हैं लेकिन यह छोटा सा बच्चा पूरा शिव तांडव स्तोत्र एक ही सांस में सुना देता है. बच्चा शिव तांडव स्तोत्र को सुनाते हुए जिस कॉन्फिडेंस जिस एक्सप्रेशन को दिखाता है, वह आपका दिल जीत लेगा.

View this post on Instagram

A post shared by Shivansh Prajapati (@shivanshprajapati021)

इस बच्चे का नाम शिवांश है लेकिन यह भोलेनाथ शंकर जी का वाकई अनोखा भक्त है. वीडियो में आप देखेंगे कि बच्चे का चाचा उससे सावन के महीने में कुछ अच्छा सुनाने को कहता है. इसके बाद यह बच्चा प्यारे-प्यारे एक्सप्रेशन के साथ देवों के देव महादेव का शिव तांडव स्तोत्र सुना देता है.

हाय-हाय महंगाई! सावन में नाग देवता कर रहे टमाटर की सुरक्षा, देखें Video

वीडियो में जब आप मासूम से बच्चे के मुंह से शिव तांडव स्तोत्र का इतना अच्छा और साफ सुनेंगे तो आपका दिल भी भक्तिमय हो जाएगा. वीडियो को एक मिलियन से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, लाखों लोग कमेंट कर रहे हैं. यह वीडियो आपको कैसा लगा, कमेंट करके जरूर बताएं.

Comments are closed.

Scroll to Top