Aamrapali Dubey Nirahua romantic video viral

Video: ‘मैरून कलर साड़ी’ में आम्रपाली को देख रोमांटिक हुए निरहुआ, बाहों में भरकर करने लगे ऐसी हरकत

Maroon Color Sadiya Video: जब भी भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर जोड़ियां का जिक्र आता है तो सबसे पहले लोगों की आंखों के सामने आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की जोड़ी आ जाती है. 30 से ज्यादा फिल्मों में एक साथ काम कर चुके इस हीरो-हीरोइन की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आती है. जैसे ही इनका कोई गाना आता है या फिर कोई फिल्म आती है तो तुरंत छा जाती है. कई लोग तो यह भी कहते हैं कि यह दोनों चोरी छिपे एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, बस जग जाहिर नहीं होने देते लेकिन सच्चाई चाहे जो भी हो, इनकी जोड़ी दर्शकों के दिल पर अरसों से राज कर रही है.

हाल ही में इस जोड़ी ने एक नया वीडियो लोगों के साथ शेयर किया है, जिसमें यह कपल मैरून कलर सड़िया गाने पर ठुमकते नजर आ रहा है. वैसे तो यह गाना रिलीज हुए कई महीना हो गए हैं लेकिन इस पर लोग करोड़ों की संख्या में रील्स बन चुके हैं. फिल्म फसल के इस गाने में आम्रपाली और निरहुआ ने ऐसा रोमांस दिखाया है कि लोगों के दिल एक बार फिर से दोनों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

Video: देखते ही देखते लड़की बन गई शाहरुख खान, खुद बादशाह हो जाएंगे हैरान

सभी जानते हैं कि भोजपुरी हीरोइन आम्रपाली दुबे और निरहुआ एक साथ जमकर रेस बनाते हैं जैसे ही यह दोनों अपना कोई वीडियो शेयर करते हैं हाथों हाथ वायरल भी हो जाते हैं. उनकी केमिस्ट्री देखकर अच्छे-अच्छे हैरान रह जाते हैं. बताया जा रहा है कि मैरून कलर सड़िया गाने पर जैसे इन दोनों ने रील बनाई तो उसे वीडियो में इन दोनों की केमिस्ट्री देखकर एक बार फिर इनको चहेते उनके अफेयर की बातें करने लगे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Aamrapali Usha Shailesh Dubey (@aamrapali1101)

वीडियो में आप देखेंगे की आम्रपाली दुबे मैरून कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं. उन्होंने देख कर निरहुआ दीवाने हुए जा रहे हैं और दोनों एक दूसरे से किसी हस्बैंड वाइफ की तरह रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं. इस कपल के वीडियो को 1,93000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, कमेंट करने वालों की कोई कमी नहीं है.

लोगों ने जमकर लिए मजे
जैसे ही आम्रपाली दुबे और निरहुआ का यह वीडियो आया, लोगों ने उस पर उनकी शादी से जुड़े सवाल छेड़ दिए. एक ने कमेंट करते हुए लिखा- क्या आप लोग दोनों ने सच में शादी कर ली है? अन्य यूज़र ने लिखा- लगता है आप दोनों की शादी हो गई है. वहीं, एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- दोनों कहीं भी जाते हैं. हमेशा साथ रहते हैं. लगता है इन दोनों की शादी हो गई है हालांकि लोगों के इन कमेंट पर इस कपल ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है.

Video: उर्फी जावेद को टक्कर दे रही गांव की यह लड़की, बदन पर लपेट लिए शीशे ही शीशे

कह चुके अर्धांगिनी
मजेदार बात तो यह है कि आम्रपाली दुबे और निरहुआ का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो चुका है, जिसमें निरहुआ ने इस यूट्यूब क्वीन को अपनी अर्धांगिनी बता दिया था. बताया जा रहा है कि यह वीडियो अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के समय का था, जिसमें संत रामभद्राचार्य भी आए थे और उन्होंने दोनों से मुलाकात की थी. इस दौरान बातों बातों में निरहुआ ने आम्रपाली को अपनी अर्धांगिनी बता दिया था और वहीं इस पर आम्रपाली का मुस्कुराते हुए रिएक्शन भी जमकर वायरल हुआ था.

Scroll to Top