budhwar ke upay

तरक्की-प्रमोशन-पैसा सब दिलाएंगे बुधवार के ये 4 उपाय

Remedies for Career Growth on Wednesday: सप्ताह में 7 दिन होते हैं और हिंदू धर्म में सभी दिन किसी ने किसी देवी देवता को समर्पित किए गए हैं. बुधवार की बात करें तो यह दिन भगवान गणेश और माता दुर्गा का माना जाता है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, बुधवार के दिन के देवता बुध हैं और बुध ग्रह के नाम से ही इस दिन का नाम बुधवार पड़ा है.

वहीं, हर इंसान अपनी जिंदगी में तरक्की पाने के लिए खूब कड़ी मेहनत करता है लेकिन छोटी-मोटी चूक की वजह से वह रह जाता है. ऐसे में आज आपको बुधवार के दिन किए जाने वाले पांच खास उपायों के बारे में बताएंगे, जिन्हें अगर आप आजमाते हैं तो आपको अपनी जिंदगी में तरक्की, प्रमोशन, पैसा सब कुछ हासिल होगा.

कभी न लें इन दिनों पर कर्ज, चुका नहीं पाएंगे जल्दी

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि आपको जिंदगी में सफलता प्रमोशन तरक्की पाने के लिए बुधवार के दिन मां दुर्गा का ध्यान करना चाहिए. साथ ही दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए. हिंदू धर्म में बताया गया है कि अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी जिंदगी में किसी भी तरह का अनिष्ट नहीं होता है. साथ ही परिवार में सुख शांति का माहौल बना रहता है.

अगर आपने जिंदगी में सफलता पाना चाहते हैं तो आपको बुधवार के दिन हरी मूंग की दाल दान करनी चाहिए. जो लोग ऐसा करते हैं, उनकी जिंदगी में भगवान गणेश के साथ-साथ माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

अगर आप कर्ज से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको बुधवार के दिन गणेश स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. इससे आपकी जिंदगी में तरक्की के रास्ते खुलते हैं. जो लोग बुधवार के दिन गणेश स्तोत्र का पाठ करते हैं, उनकी जिंदगी में सुख समृद्धि तो आती ही है, साथ ही ग्रह दोष भी दूर होते हैं.

खाने में बाल निकलने का मतलब क्या होता है?

बुधवार के दिन भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए उन्हें शमी पत्ता और दूर्वा अर्पित करनी चाहिए. साथ ही गाय को हरी घास और पालक का साग खिलाना चाहिए. कहा जाता है कि गाय में 33 करोड़ देवी देवता वास करते हैं, जिनका आशीर्वाद मिलता है और ग्रह दोष भी दूर होता है.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top