may month rashifal

May Rashifal: कैसा गुजरेगा 12 राशियों के लिए मई का समय, जानें पूरे महीने का राशिफल

May Monthly Horoscope: आज से मई का महीना शुरू हो चुका है. मई के महीने में कई ग्रह-नक्षत्रों में बड़े बदलाव होने के आसार हैं. मई का यह महीना बड़े गोचर होने की वजह से कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ तो कुछ राशियों के लिए बेहद अशुभ हो साबित हो सकता है. ज्योतिषियों की मानें तो मई के महीने में कुछ राशियों की किस्मत चमकने वाली है तो कुछ की जिंदगी में उथल-पुथल मच सकती है. आज आपको बताएंगे कि सभी 12 राशियों के लिए मई का महीना कैसा गुजरने वाला है-

मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए मई का महीना फलदाई साबित होने वाला है हालांकि इस महीने में इस राशि के जातकों को अपने किसी भी काम को टालना नहीं है. अगर वह ऐसा करते हैं तो इससे उन्हें बाद में पछताना पड़ सकता है. इस राशि के जातक अपनी अथक मेहनत से अपने कामों में कामयाब होंगे. कठिन समय में उनके शुभचिंतकों का साथ मिलेगा. करियर-कारोबार से जुड़ा हुआ कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. परिवार के साथ अच्छा समय गुजारेंगे.

Vastu Tips: किचन में काला पत्थर लगाने का होता है यह परिणाम

वृषभ राशि
इस राशि के जातकों के लिए मई का महीना मिला-जुला फलदाई रहने वाला है. इस महीने में इस राशि के जातकों को लोगों की आलोचनाओं को नजरअंदाज करना होगा तभी अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकेंगे. कोई भी काम शुरू करेंगे, उसका इन्हें सीधा फल नहीं मिलेगा. किसी भी तरह की कागजी कार्यवाही में इन्हें कोई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. बच्चों की सेहत आपकी चिंता का कारण बन सकती है. कोई पुरानी बीमारी उभरने की वजह से आप मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना मिलेंगे. प्रेम संबंध अच्छे बने रहेंगे. पार्टनर के साथ प्यार भरा समय गुजरेगा.

मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए मई का महीना बेहद शानदार गुजरने वाला है. इस महीने इन्हें कई नए-नए ऑफर मिलेंगे. मेहनत की वजह से इन्हें हर काम में सफलता मिलेगी. चारों तरफ से धन लाभ के योग बनेंगे. भूमि भवन पर धन निवेश कर सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों को विरोधियों से बचने की जरूरत होगी. मई महीने में वृषभ राशि के बच्चों का मन पढ़ाई से हट सकता है. किसी भी तरह की गलती ना करें. प्रेम में उतावलापन ना दिखाएं.

कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए मई का महीना औसत रहने वाला है. इस महीने आपको ईश्वर जो कुछ भी देंगे, आपको उसी में संतोष करना होगा. किस्मत के भरोसे ना बैठे रहें. बिना मेहनत के कुछ भी नहीं मिलने वाला है. कर्क राशि के जातक अपने शुभचिंतकों की मदद से जिंदगी में तरक्की हासिल करेंगे. कोर्ट कचहरी में चल रहा विवाद समाप्त हो सकता है. इस महीने आपका मन अध्यात्म में लगेगा. किसी तीर्थ स्थान पर यात्रा करने जा सकते हैं. धार्मिक कार्यों में सहभागी बनेंगे. मनचाही इच्छाओं को पाने के लिए आपको कुछ चीजें से समझौता करना पड़ सकता है. पार्टनर को भरपूर प्यार करें. रिलेशन सही रखने के लिए उसको सपोर्ट करें.

सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए मई का महीना बेहद ही फलदाई साबित होने वाला है. इस महीने यह जमकर सफलता हासिल करेंगे. करियर-कारोबार से जुड़ी जो भी यात्रा करेंगे, वह लाभप्रद रहेगी. परिवार में कोई सदस्य प्रगति करेगा, इससे आपका मन खुश रहेगा. मई के बीच में आपकी किस्मत आपको कुछ निराश कर सकती है. इसके चलते आप निराश हो सकते हैं. आपको दुखी नहीं होना है क्योंकि समय गुजारने के साथ सारी चीज एक बार फिर ठीक हो जाएंगे. रिश्ते में उतार-चढ़ाव रहेगा. पार्टनर के साथ कदम से कदम मिलाकर चलें.

कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए मई का महीना मिश्रित रहने वाला है. इस महीने आपको अपनी सेहत के साथ-साथ संबंधों पर भी खास ध्यान देने की जरूरत है. अपनों से बात करते समय अपना व्यवहार अच्छा रखें. दिनचर्या और खान-पान को ठीक रखें वरना पेट से जुड़ी दिक्कतें हो सकती हैं. किसी भी तरह का नियम कानून न तोड़ें, वरना आपको कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. मई के महीने में आपकी किस्मत खुलती नजर आ रही है. महीने के आखिर में अचानक से आपका पिकनिक का प्रोग्राम बन सकता है. इस महीने आप जमीन जायदाद की खरीद फरोख्त कर सकते हैं.

रातों-रात किस्मत पलट देते हैं एंजल नंबर्स, क्या आपने कभी दिया ध्यान

तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए मई का महीना बेहद ही शानदार रहने वाला है. इस महीने यह जो भी करियर और कारोबार की दिशा में कदम उठाएंगे, उसमें सफलता हासिल होगी. बिजनेस कर रहे लोगों के लिए यह महीना बेहद ही शानदार साबित होने वाला है. अधिकारी आपसे खुश रहेंगे. आपके काम की तारीफ करेंगे. मई के महीने में इस राशि के जातक नई-नई चीज सीखेंगे. बच्चों का मन पढ़ाई में लगेगा. वहीं, अचानक से इस महीने कोई बड़ा खर्चा आ सकता है. इसके चलते आपके उधार भी लेना पड़ सकता है. नौकरी कर रहे लोगों के ऊपर वर्कलोड ज्यादा रहेगा. इससे वह परेशान रह सकते हैं. तुला राशि के जातक में के अंत में अपने ससुराल पक्ष वालों से किसी बात पर अनबन कर सकते हैं. शादी लायक लोगों को शादी में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए.

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए मई का महीना सामान्य रहेगा. इस महीने उनकी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव आने वाले हैं. कई बड़ी जिम्मेदारियां और खर्च अचानक आ सकते हैं, इससे मन परेशान हो सकता है. बिजनेस में आपको ज्यादा भाग दौड़ी करनी पड़ेगी. वर्कप्लेस पर आपके विरोधी एक्टिव रहेंगे. परिजनों के साथ पैसों को लेकर मतभेद हो सकता है. पार्टनरशिप में बिजनेस शुरू करने वालों को कई दिक्कत होगा सामना करना पड़ सकता है. अधिकारी से बहस ना करें वरना अनचाही जगह पर आपका ट्रांसफर कर सकते हैं. छोटी-छोटी बातों को दिल से ना लगाएं. पार्टनर का पूरा ध्यान रखें.

धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए मई का महीना राहत भरा नजर आ रहा है. इस राशि के जातकों को कई पुरानी मुश्किलों से छुटकारा मिलने वाला है. लंबे समय से अटके हुए काम पूरे होंगे. करियर-कारोबार में आ रही दिक्कतों का समाधान निकलेगा. अधिकारी पूरा सहयोग देंगे. किसी तीर्थ स्थल पर जाने के योग बन रहे हैं. जो लोग आपके खिलाफ साजिश रचते हैं, उनके पर्दाफाश हो जाएगा. मई के बीच में आपकी कोई मनोकामना पूरी हो सकती है. बिजनेस से जुड़े लोग कोई बड़ी डील करेंगे. यह महीना आपकी लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है. धनु राशि के जातक कामकाज के बीच में अपनी सेहत पर विशेष ध्यान दें.

मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए मई का पूरा महीना ही फलदाई रहेगा हालांकि इस महीने आपको कठिन मेहनत के चलते काम सफलता मिल सकती है. मई महीने में आपके शत्रु एक्टिव रह सकते हैं. विरोधियों को हल्के में ना लें. किसी भी तरह की ऐसी गलती ना करें, जो बाद में आपको पछताना पड़े. मई के महीने में नौकरीपेशा लोग बेहद खुश रहेंगे क्योंकि वर्कप्लेस पर ही अपना बेस्ट देने में सफलता हासिल करेंगे. बिजनेसपेशा लोग करियर में मनचाहा धन कमाएंगे. परिवार में कहीं खुशियां बनी रहेंगी. घर में मांगलिक कार्यक्रम होते रहेंगे. फैमिली के साथ अच्छा समय गुजारने का मौका मिलेगा. सिंगल लोगों की लाइफ में उनके लव पार्टनर की एंट्री हो सकती है.

कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए मई का महीना उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है. इनकी जिंदगी में कई तरह की चीजें देखने को मिल सकती हैं. महीने की शुरुआत तो अच्छी रहेगी. बिजनेसपेशा लोगों को मनचाही आमदनी होगी. कुंभ राशि के लोग अपनी सुविधाओं से जुड़ी चीजों पर तगड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं. कुंभ राशि के जातकों को मई के महीने में लेनदेन करने से बचना चाहिए. मई के महीने में आपको कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. महीना का अंत आते ही आपका गुड लक जाग जाएगा और आपको करियर और कारोबार में मौका मिलेगा. शादीशुदा जिंदगी अच्छी चलने के लिए पार्टनर की इज्जत करें.

बच्चों को जरूर सिखाएं रामायण की ये 5 बातें, जिंदगी में होंगे सफल

मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए मई का महीना मिला-जुला रहने वाला है. इस महीने इस राशि के जातकों को छोटी-मोटी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. महीने के अंत में उनकी मनचाही सफलता हासिल हो सकती है. मीन राशि के जातक महीने के बीच में किसी भी तरह का निवेश न करें. पार्टनरशिप में बिजनेस शुरू करने का प्लान बनाने से पहले तमाम पहलुओं पर विशेष ध्यान दें. मई के महीने में घर की किसी बुजुर्ग महिला की सेहत को लेकर आपका मन परेशान हो सकता है. परिवार के लोगों के साथ गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं.

error: Content is protected !!
Scroll to Top