garm tawe par pani

क्यों नहीं डाला जाता है गर्म तवे पर पानी, जानिए कितना अशुभ होता है

Why is water not poured on a hot pan: जिस तरह से घर में मौजूद हर चीज में अलग-अलग तरह की ऊर्जा का जिक्र वास्तु शास्त्र में किया गया है, ठीक उसी तरह किचन की चीजों को लेकर के भी कुछ खास वास्तु नियम बताए गए हैं. वास्तु शास्त्र में किचन में इस्तेमाल किए जाने वाले तवे को लेकर भी खास नियम का जिक्र हुआ है. कहा जाता है अगर इसे ठीक से ना रखा जाए तो घर में कई तरह के संकट आ सकते हैं. सुख समृद्धि में रुकावट आ सकती है.

कहा जाता है कि तवे का खास ध्यान रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि तवे से जुड़ी कुछ गलतियां करने से जिंदगी में संकटों का मेला लग सकता है. अक्सर आपने सुना होगा कि बड़े बुजुर्ग कहते कभी भी गर्म तवे पर पानी नहीं डालना चाहिए लेकिन लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि आखिर ऐसी क्या वजह है तो चलिए आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए-

Vastu Tips: घर में होगी छप्परफाड़ धन की बारिश, ध्यान रखें वास्तु की ये बातें

वास्तु शास्त्र बताया गया है कि भूल कर भी गर्म तवे पर पानी नहीं डालना चाहिए. ऐसा करना अशुभ होता है और इससे आपकी जिंदगी में मुसीबत आ सकती हैं. जो लोग गर्म तवे पर पानी डाल देते हैं उसे उनके घर में नकारात्मकता आती है और ऐसा करने से उनके सभी काम बिगड़ना शुरू हो जाते हैं.

गर्म तवे पर पानी डाल देने से जिंदगी में कई कठिनाइयां आने लगती हैं और सभी कामों में असफलता मिलने लगती है. तवे का संबंध राहु से जोड़ा जाता है, वहीं, पानी को चंद्र से जोड़ा जाता है, ऐसे में अगर आप तवे पर पानी डालते हैं तो आपके ग्रहों की स्थिति खराब हो सकती है.

जो लोग गर्म तवे पर पानी डालते हैं, उससे उनके घर में आर्थिक समस्या आ सकती है और पैसों की कमी भी बनी रह सकती है. गर्म तवे पर पानी डालने या छिड़कने से घर के सदस्य बीमार पड़ने लगते हैं.

कब नहीं करना चाहिए पैसों का लेन-देन? झेलना पड़ जाएगा नुकसान

ध्यान रखें खाना बनाने के बाद तवे को हमेशा साफ करके ही रखें और साथ ही वास्तु में तो यह भी कहा गया है कि कभी भी तवे को उल्टा करके नहीं रखना चाहिए.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top