Best Time to Exchange Money: सभी जानते हैं कि पैसा इंसान की जिंदगी में कितना ज्यादा जरूरी होता है. कहते हैं कि आज इंसान की हर छोटी से छोटी खुशी से लेकर बड़ी खुशी में पैसों की काफी अहमियत होती है. यहां यहां तक जो भी रिश्तेदार और संबंधी होते हैं, वह भी उन्हीं लोगों से वास्ता रखना पसंद करते हैं, जिनके पास पैसा होता है लेकिन कई बार इंसान की कुछ गलतियों की वजह से उसके पास पैसों की कमी हो जाती है.
काम चाहे छोटा हो या बड़ा, पैसा खर्च जरूर करना पड़ता है लेकिन हिंदू धर्म शास्त्रों में पैसों के लेन-देन से जुड़े कुछ विशेष नियम बनाए गए हैं. इनका पालन हर इंसान को करना चाहिए. अगर कोई भी उनकी अनदेखी करता है तो उसकी जिंदगी में आर्थिक संकट जा सकता है.
शंख बजाने से शरीर को मिलते हैं ये चमत्कारी फायदे, आप भी जानें
हर इंसान को किसी न किसी काम से पैसों का लेनदेन करना पड़ता है लेकिन इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि किस दिन पैसों का लेनदेन करना चाहिए और किस दिन नहीं-
हिंदू धर्म शास्त्रों के मुताबिक, कभी भी बुधवार के दिन किसी को भी उधर नहीं देना चाहिए. ऐसा करने से भगवान गणेश नाराज हो जाते हैं और जिंदगी में कई तरह के संकट आ सकते हैं.
कभी भी अमावस्या वाले दिन भी किसी को उधार नहीं देना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो नकारात्मकता का वास होता है और आपकी जिंदगी में धन से जुड़ी दिक्कतों का अंबार लगा सकता है.
हो सके तो मंगलवार के दिन भी पैसों का लेन-देन ना करें. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके ऊपर आर्थिक संकट आ सकता है. आपकी जिंदगी में पैसों की कमी छा सकती है.
मंगलवार के दिन उधार लेने से या फिर देने से कर्ज लगातार बढ़ता जाता है और हां अगर आपने किसी से उधार ले दिया है तो आपको इस दिन चुका जरूर देना चाहिए.
बहुत कुछ कहता है शरीर के इन अंगों का तिल, चमक जाता है भाग्य
हिंदू धर्म शास्त्रों के मुताबिक, कभी भी भद्रा के समय पैसों का लेनदेन नहीं करना चाहिए वरना जिसको पैसा दिया या लिया जा रहा है, उससे वाद विवाद बढ़ सकता है.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.