Haryanvi Dance Video: हरियाणवी गानों का जिक्र होते ही लोगों को सबसे पहले सपना चौधरी याद आती है क्योंकि उन्होंने हरियाणवी रागिनी को न केवल हरियाणा बल्कि भारत के अलावा विदेशों में भी ग्लोबल पहचान दिला दी है. कहा जाता है कि सपना चौधरी की बदौलत ही आजकल लोग उनके गीतों पर डांस करके जमकर पॉपुलैरिटी हासिल कर रहे हैं और उनके गानों पर डांस करने वाले कलाकारों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है.
सपना चौधरी के रागिनी गानों पर लोग डांस करके जमकर व्यूज बटोर रहे हैं. इन गानों पर जो कोई भी डांस करता है, वह इंटरनेट पर वायरल हो जाता है. कुछ ऐसा ही वायरल डांस है आज की लड़की का, जिसमें उसे लड़की के स्टेप्स देखकर हर कोई दीवाना हुआ जा रहा है.
कम कपड़े पहनकर बिजली की तरह नाची नम्रता मल्ला, पूरे इंटरनेट पर मच गया हल्ला
वायरल हो रहे वीडियो में आप नीले रंग का लहंगा-चोली पहने एक लड़की को घर की छत पर डांस करता हुआ देखेंगे. लड़की सपना चौधरी के पॉपुलर गाने जले 2 पर धमाकेदार डांस करती दिखाई दे रही है और यूट्यूब पर 58 लाख से ज्यादा बार इसे देखा जा चुका है. लड़की इतनी ज्यादा खूबसूरत है कि उस पर से 1 मिनट के लिए आपकी नजरें नहीं हटेंगी तो वहीं हरियाणवी ठुमके लगाती इस लड़की का नाम खुशी बताया जा रहा है.
Viral Video: कंधे पर बैग की तरह अजगर उठाए घूम रहे बाप-बेटी, देखते ही उड़ जाएंगे होश
कहा जा रहा है कि वह यूट्यूब के अपने चैनल पर अपने वीडियोज शेयर करती है. उम्र में भले ही यह लड़की कम है लेकिन उसके डांस का हुनर देख करके लोग उसके फैन हुए जा रहे हैं. बता दें कि सपना चौधरी के जले 2 गाने पर जिस पर यह खुशी नाम की लड़की डांस कर रही है, उसे शिव चौधरी ने गाया है और मुकेश जाजी ने इसके बोल लिखे हैं. संगीत की बात करें तो अमन जाजी का है और सपना चौधरी के इस गाने ने जमकर धमाल मचाया है.