Viral Video: आजकल इंटरनेट की दुनिया मनोरंजन का सबसे बेहतरीन साधन कही जाती है. इंटरनेट पर कब क्या लोगों को पसंद आ जाए, कोई नहीं जानता है. भले कुछ लोग इसे बुरा कहते हैं लेकिन सच तो यह है कि पहले इंटरनेट और फिर सोशल मीडिया के आने के बाद लोगों को अपने टैलेंट को निखारने का बेहतरीन जरिया मिल गया है. सभी जानते हैं कि एक समय था, जब लोगों को अपना टैलेंट दिखाने के लिए किसी बड़े प्लेटफॉर्म की जरूरत पड़ती थी लेकिन जब से सोशल मीडिया आया है तब से लोगों ने अपने मोबाइल के जरिए ही अपने डांसिंग टैलेंट को दिखाकर जमकर पॉपुलैरिटी बटोरना शुरू कर दिया है.
सभी जानते हैं कि सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरीके के वीडियोज जमकर वायरल होते हैं. इनमें सबसे ज्यादा पसंद डांस वीडियो किए जाते हैं. कुछ ऐसे ही वीडियो आज का है, जिसमें एक लड़की ने शादी फंक्शन में महज डेढ़ मिनट में ऐसा गजब का डांस किया है कि उसकी कमर पर से लोग अपनी नजर नहीं हटा पा रहे हैं. उसका डांस इतना बेहतरीन है कि लाखों लोग उसे देख चुके हैं और तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
पहचान की मोहताज नहीं टीना डाबी-रिया डाबी, जानें वजह
बताया जा रहा है कि डांस कर रही इस लड़की का नाम रिया ठाकुर है, जो की हरियाणवी गाने सॉलिड बॉडी पर तगड़ा डांस कर रही है. दरअसल रिया सिंह ठाकुर हर यूट्यूब पर अपना चैनल चलाती हैं और व्लॉग्स भी बनाती हैं. रिया को पॉपुलर गानों पर डांस कर शेयर करना बहुत पसंद है. उन्होंने अपने बायो में लिख रखा है कि जब-जब वह अपनी डांस परफॉर्मेंस देती हैं तब तब वह पहले से खुद को बेहतर पाती हैं.
रिया का डांस इतना ज्यादा खूबसूरत है कि उनके कद्रदानों की कोई कमी नहीं है. जैसे ही वह कोई वीडियो शेयर करती हैं, वैसे ही उनके चाहने वाले उन पर कमेंट करना शुरू कर देते हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इस वीडियो को तीन चार बार नहीं देखा तो दिल नहीं भरेगा. अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- आप बहुत ही शानदार डांस करती हैं. डेढ़ मिनट में दिल जीत लिया.
दिलों में आग लगा देती हैं भोजपुरी हीरोइन मोनालिसा की ये तस्वीरें, अटक जाती हैं नजरें
बता दें कि सॉलिड बॉडी हरियाणा के पॉपुलर गानों में से एक है और इसे राजू पंजाबी और शिनम कैथोलिक ने गाया था. फिलहाल रिया सिंह ठाकुर ने भी डेढ़ मिनट में इस गाने पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दे करके लोगों को अपना दीवाना बना दिया है.