Keshav Maharaj wife Lerisha

बला की खूबसूरत हैं अफ्रीकन क्रिकेटर केशव महाराज की पत्नी लेरिसा मुनसामी, देखें फोटोज

African Cricketer Keshav Maharaj Wife Lerisha Munsamy: साउथ अफ्रीका के जाने-माने क्रिकेटर केशव महाराज की वाइफ आजकल सुर्खियों में बनी रहती हैं. केशव महाराज की वाइफ अपनी खूबसूरती और हॉटनेस के मामले में बॉलीवुड हीरोइंस को भी टक्कर देती नजर आती हैं. क्रिकेटर केशव महाराज की वाइफ का नाम लेरिसा मुनसामी है. इनकी खूबसूरती के चर्चे सोशल मीडिया पर बवाल मचाए रहते हैं.

केशव महाराज की वाइफ लेरिसा मुनसामी न केवल फैशन ट्रेंड को फॉलो करती हैं बल्कि उनका ग्लैमरस अंदाज देखकर अच्छे-अच्छे हिल जाते हैं. जानकारी के अनुसार, इस कपल ने लंबे समय तक दूसरे को डेट किया और फिर शादी की. इन दोनों की पहली मीटिंग एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी.

बला की खूबसूरत हैं इन 10 क्रिकेटर्स की वाइफ, नजरें नहीं हटती हैं

इन दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों के बीच पहले थोड़ी बहुत बातचीत होती थी लेकिन कुछ समय बाद यह दोस्त बन गए और फिर इनके बीच प्यार हो गया.

क्रिकेटर केशव ने मां के 50वें जन्मदिन पर अपनी गर्लफ्रेंड लेरिसा मुनसामी को अपने परिवार से मिलवाया था. क्रिकेटर की फैमिली को इंप्रेस करने के लिए लेरिसा मुनसामी ने कथक डांस परफॉर्मेंस भी दी थी.

TV इंडस्ट्री के साथ-साथ सोशल मीडिया पर राज करती हैं ये एक्ट्रेस, फैंस रहते हैं पागल

बता दें कि लरीसा मुनस्वामी एक कथक डांसर है और उन्होंने साउथ अफ्रीका में कई जगह बेहतरीन परफॉर्मेंस भी दी हैं. लेरिसा मुनसामी अक्सर ही क्रिकेट स्टेडियम पहुंचकर अपने पति को चीयर करती हुई नजर आती हैं. जैसे ही क्रिकेटर केशव को टाइम मिलता है, वैसे ही वह अपनी वाइफ लेरिसा मुनसामी के साथ विदेश में घूमना फिरना पसंद करते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Keshav Maharaj (@keshavmaharaj16)

क्रिकेटर केशव महाराज पैसे तो साउथ अफ्रीका की तरफ से खेलते हैं लेकिन वह हिंदू धर्म को फॉलो करते हैं. उनका पूरा परिवार बेहद पारंपरिक है. इतना ही नहीं, लेरिसा मुनसामी के पति केशव ने अपने इंस्टा बायो में जय श्री राम और हनुमान जी का भक्त भी लिख रखा है.

नेल पॉलिश की खाली पड़ी शीशियों से बनाएं ये खूबसूरत चीजें, होगी तगड़ी बचत!

केशव महाराज से शादी के बाद लेरिसा मुनसामीने भी अपने नाम में महाराज लगना शुरू कर दिया. लेरिसा मुनसामी वैसे तो साउथ अफ्रीकन हैं लेकिन उन्हें इंडियन कल्चर काफी पसंद है. वह भारतीय संगीत और खाने की भी काफी बड़ी दीवानी हैं. उनके इंस्टा पर इंडियन लुक में सैकड़ों तस्वीरें मौजूद हैं.

Scroll to Top