Viral Dance Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सही ही कहा है कि भारत प्रतिभा और रचनात्मकता से भरा देश है. यहां हर घर में कोई न कोई कलाकार जरूर मौजूद है. बस जरूरत है उन्हें सही मंच देने की. इस बात को एक वायरल वीडियो ने फिर से साबित कर दिया है, जिसमें एक भाभी जी का डांस सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. हरियाणवी गाने ‘भान का रोला’ पर किया गया यह डांस वीडियो इंटरनेट पर लोगों का नया पसंदीदा बन गया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को यूट्यूब पर 5.8 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
यह वीडियो ‘धाकड़ छोरा’ नाम के यूट्यूब चैनल ने साल 2016 में अपलोड किया था. यानी यह वीडियो आठ साल पुराना है, लेकिन आज भी इसकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है. कॉमेंट सेक्शन में नजर डालें तो कई यूजर्स लिख रहे हैं कि वे हर साल इस वीडियो को देखने वापस आते हैं. किसी ने लिखा कि इस भाभी जी के डांस में देसी अंदाज और सादगी दोनों झलकते हैं.
करीब एक मिनट के इस वीडियो में एक घर के अंदर का दृश्य दिखाया गया है. पीछे तीन लड़कियां मुस्कुराते हुए नजर आती हैं, जबकि आगे घूंघट ओढ़े एक भाभी जी पूरे जोश और मस्ती में डांस करती दिख रही हैं. यह परफॉर्मेंस हरियाणवी सिंगर्स राजू पंजाबी और सुशीला ठक्कर के गाने पर है. भाभी जी का डांस एनर्जी और एक्सप्रेशन से भरपूर है, लेकिन साथ ही इसमें देसीपन और पारंपरिकता भी झलकती है.
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि आजकल इंटरनेट पर जहां अजीब और अश्लील डांस भरे पड़े हैं, वहीं इस भाभी जी ने भारतीय संस्कृति की गरिमा को बनाए रखा है. वहीं कई अन्य दर्शकों ने इसे सबसे प्यारा और सादगी भरा डांस वीडियो बताया है.
लोग छतों पर चढ़े, खंभों पर लटके! Sapna Choudhary का डांस देखने उमड़ी बेकाबू भीड़
इस वायरल वीडियो ने यह साबित कर दिया है कि देसी टैलेंट और सादगी का मेल हमेशा दिल जीत लेता है और शायद यही वजह है कि आठ साल बाद भी यह भाभी जी का डांस वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है.









