pawan singh net worth

Pawan Singh Net Worth: फिल्मों से गानों तक, पवन सिंह की करोड़ों की कमाई का राज़ जानकर आप हैरान रह जाएंगे

Pawan Singh Net Worth: भोजपुरी सिनेमा की दुनिया में जब भी ‘पावर स्टार’ का नाम लिया जाता है तो सबसे पहले पवन सिंह की तस्वीर दिमाग में आती है. गांव की गलियों से निकलकर इस सुपरस्टार ने ना सिर्फ सिनेमा के परदे पर धूम मचाई बल्कि अपनी मेहनत और टैलेंट से करोड़ों की संपत्ति भी खड़ी कर ली. आज पवन सिंह का अंदाज़ और लाइफस्टाइल किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं.

बता दें कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपनी को-स्टार अंजलि राघव के साथ मंच पर नजर आते हैं. वीडियो में पवन सिंह के एक इशारे को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई है और इसे गलत तरीके से छूने की कोशिश बताया जा रहा है. क्लिप के वायरल होते ही अभिनेता को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं और उनकी कड़ी आलोचना की जा रही है.

वहीं, रिपोर्ट्स और हलफनामों के मुताबिक, पवन सिंह की कुल नेटवर्थ करीब 16 से 17 करोड़ रुपये आंकी जाती है. इसमें से लगभग 5 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 11 करोड़ से ज्यादा की अचल संपत्ति शामिल है. भोजपुरी फिल्मों के सबसे महंगे सितारों में गिने जाने वाले पवन सिंह एक फिल्म के लिए 40 से 50 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं. यही नहीं, एक गाने के लिए उन्हें 2 से 3 लाख रुपये मिलते हैं, जबकि उनके देश-विदेश में होने वाले स्टेज शो से लाखों की कमाई होती है. भारत में शो करने पर उन्हें 10 से 15 लाख रुपये और विदेश में 30 से 40 लाख रुपये तक फीस मिलती है.

रियल एस्टेट में भी पवन सिंह का अच्छा-खासा इन्वेस्टमेंट है. मुंबई के लोखंडवाला में उनका शानदार फ्लैट लगभग 3 करोड़ रुपये का है. इसके अलावा लखनऊ और बिहार के आरा में भी उनकी आलीशान प्रॉपर्टीज हैं, जिनमें घर, जमीन और व्यावसायिक संपत्तियां शामिल हैं.

इतने करोड़ की मालकिन हैं 90s के दिलों की धड़कन रवीना टंडन, हिल जाएंगे आप

यही नहीं, पवन सिंह का लग्जरी कार कलेक्शन भी किसी की भी नजरें खींच ले. उनके पास Mercedes-Benz GLE, Toyota Fortuner, Mahindra Scorpio और Range Rover जैसी गाड़ियाँ हैं, जिनकी कुल कीमत करोड़ों में बैठती है.

सिंगिंग और एक्टिंग दोनों में धूम मचाने वाले पवन सिंह का जीवन एक प्रेरणा है. कभी साधारण माहौल से शुरू हुआ यह सफर, आज करोड़ों की नेटवर्थ और स्टारडम तक पहुंच गया है. यही वजह है कि भोजपुरी इंडस्ट्री उन्हें सिर्फ ‘पावर स्टार’ ही नहीं, बल्कि मेहनत और सफलता का प्रतीक मानती है.

Scroll to Top