Celebs Got Slapped

भरी पब्लिक में थप्पड़ खा चुके हैं आपके ये चहेते फिल्मी सितारे, सलमान खान का नाम भी शामिल

Celebs Got Slapped: जब कभी आप अखबार पढ़ते हैं या फिर टेलीविजन खोलकर देखते हैं तो आपको बॉलीवुड के बारे में एक से बढ़कर एक अजीब और मजेदार खबरें पढ़ने को मिलती हैं. कभी किसी सेलिब्रिटी को थप्पड़ मार दिया जाता है तो कभी किसी सेलिब्रिटी के इंसल्ट की जाती है. खास बात तो यह है कि यह केवल नॉर्मल इंसानों के साथ ही नहीं होता बल्कि बड़े-बड़े फिल्मी सितारों के साथ भी घटनाएं होती रहती हैं. फिल्मी सितारों के साथ तो आए दिन कोई न कोई कॉन्ट्रोवर्सी हो ही जाती है.

कई बार सेलिब्रिटी अपना गुस्सा नहीं कंट्रोल कर पाते हैं कि उनकी हरकतों के चलते उनके फैंस नाराज हो जाते हैं. ऐसे में उनके साथ विवाद होते देर नहीं लगती है. ऐसे में आज आपको बॉलीवुड के उनसे सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो की भरी पब्लिक में लोगों से थप्पड़ खा चुके हैं. जी हां, खास बात तो यह है कि इस लिस्ट में कई बड़े फिल्मी सितारों का नाम भी शामिल है.

आंखों में सुरमा लगाकर राजस्थानी शकीरा ने लगाए ठुमके, घाघरा-चोली में बवाल लुक देख लोग हुए पागल

kangna ranaut

कंगना रानौत
बॉलीवुड की क्वीन कहीं जाने वाली कंगना रानौत का विवादों से तो बड़ा ही गहरा नाता है. बताया जा रहा है कि एक बार जब वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट से मुंबई जा रही थी, तब उन्हें एक महिला CISF ऑफिसर ने तमाचा मार दिया था. इसके बाद जमकर बवाल हुआ था.

salman khan

सलमान खान
साल 2009 में एक ऐसी खबर आई थी, जिसमें कहा गया कि बॉलीवुड की सुपरस्टार सलमान खान को दिल्ली के पार्टी में एक बिजनेसमैन की बेटी ने थप्पड़ मार दिया था, जिस पर सलमान खान ने ज्यादा रिएक्ट तो नहीं किया था और इसके बाद उन्होंने अपने बॉडीगार्ड से उसे वहां से ले जाने को कह दिया था.

gauhar khan

गौहर खान
टेलीविजन से लेकर के फिल्मी पर्दे पर अपनी खूबसूरती और एक्टिंग का जलवा मनाने वाली गौहर खान को साल 2014 में एक सिंगिंग रियलिटी शो में एक शख्स ने थप्पड़ मार दिया था. बताया गया कि एक फैन उनके बोल्ड ड्रेसिंस सेंस और डांस नंबर्स से चिढ़ा हुआ था और इसी वजह से उसने उन्हें थप्पड़ मारा था.

ranvir singh

रणवीर सिंह
भरी पब्लिक के बीच थप्पड़ खा लेने की लिस्ट में बॉलीवुड के दमदार एक्टर रणवीर सिंह का नाम भी शामिल है. साल 2022 में एक अवॉर्ड सेरेमनी में रणवीर सिंह को उनके बॉडीगार्ड के हाथ से उनको गलती से थप्पड़ लग गया था. इस दौरान वह अपने चेहरे पर हाथ रखकर स्माइल करते दिखाई दिए थे.

aditya narayan

आदित्य नारायण
पॉपुलर सिंगर आदित्य नारायण का विवादों से गहरा नाता रहा है. साल 2011 में एक ऐसी खबर आई थी. इसमें कहा गया कि एक लड़की ने पब में सबके सामने थप्पड़ मारा था. वहीं, आदित्य नारायण की मानें तो उनका कहना था कि उनसे उनकी बहस जरूर हुई थी लेकिन थप्पड़ नहीं पड़ा था. लड़की ने पब्लिसिटी के लिए झूठ बोला था.

अनु चौधरी के ठुमकों पर ताऊ हुए दीवाने, बुढ़ौती में किया कतई जहर डांस, लोग बोले- अरे गजब

amrita rao

अमृता राव
फिल्म विवाह से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस अमृता राव को भी बॉलीवुड की ही एक्ट्रेस ईशा देओल थप्पड़ मार चुकी हैं. यह थप्पड़ उन्होंने प्यारे मोहन के सेट पर मारा था. दरअसल ईशा देओल ने इस बारे में खुद ही स्वीकार किया था कि उन्होंने अमृता को थप्पड़ मारा. दरअसल उनका कहना था कि अमृता राव ने गलत बात कही थी और सेल्फ रिस्पेक्ट के चलते उन्होंने अमृता को थप्पड़ मारा था.

error: Content is protected !!
Scroll to Top