Chanakya Niti: कहते हैं कि प्यार की कोई भी उम्र या सीमा नहीं होती है. प्यार किसी से भी हो सकता है. जवान हो या बूढ़े. जब किसी के प्यार में पड़ते हैं तो उन्हें सही-गलत कुछ का पता नहीं होता है. कई बार तो लोग ऐसे ऐसे रिश्तो में प्यार में पड़ जाते हैं कि उसके बाद परिवार में कलह तक मच जाती है. अक्सर आपने देखा और सुना होगा कि नए नवेले लड़कों को शादीशुदा भाभियां पसंद आती हैं. यानी की जवान लड़कों और पुरुषों को कुंवारी लड़कियों से ज्यादा भाभियों या फिर शादीशुदा औरतें के साथ अफेयर रखना ज्यादा पसंद होता है.
अक्सर देखा जाता है कि लड़के कहीं अपनी दूर की मौसी को पसंद करते हैं तो कहीं भाभी को. कई बार तो कुछ रिश्तों में तो चाची को भी लड़के पसंद करने लगे हैं. मीडिया में चल रही कई खबरों में देखा जाता है कि गलत संबंधों के चलते खून खराबे की नौबत तक आ जाती है लेकिन क्या कभी सोचा है कि ज्यादातर पुरुष और लड़के अपने से बड़ी उम्र की महिलाओं को इतनी तवज्जो क्यों देते हैं? उन्हें क्यों शादीशुदा औरतें या भाभियों ही पसंद आती हैं?
ज्यादा प्यार और विश्वास करने वाली होती हैं भाभियां
जी हां, एक सर्वे में भी कहा गया है कि ज्यादातर पुरुष खुद से बड़ी उम्र की महिलाओं को ज्यादा वैल्यू देते हैं वह न केवल उनकी तरफ अट्रैक्ट होते हैं बल्कि उनके लिए उनके दिल में प्यार भी अधिक होता है. दरअसल एक रिसर्च में बताया गया की कुंवारी लड़कियों की अपेक्षा शादीशुदा महिलाएं ज्यादा भावुक होती हैं. वह पुरुषों और लड़कों की भावनाओं को ठीक से समझती हैं. इसके चलते पुरुषों और लड़कों को लगता है कि शादीशुदा महिलाएं उनकी फीलिंग्स को बेहतर तरीके से समझ सकती हैं. इस बात पर कई बार रिसर्च भी हो चुकी है कि कुंवारी लड़कियों की तुलना में विवाहित महिलाओं और भाभियां ज्यादा प्यार और विश्वास करने वाली होती हैं.
Chanakya Niti: दुखी लोग भूलकर भी किसी से न कहें ये बातें, लोग उठाएंगे आपका फायदा!
लड़कों को बेहतर ढंग से खुश रखतीं
हैरानी की बात तो यह है कि यह भी कहा जाता है कि एक शादीशुदा महिला या फिर भाभी अपने अनुभवों के चलते जितना लड़कों को खुश रख सकती हैं, उतना कुमारी लड़कियां नहीं कर पाती हैं. इसकी वजह से भी लड़कों का ज्यादातर आकर्षण शादीशुदा महिलाओं में होता है.
जानें कब आपको बन जाना चाहिए ‘सांप’, चाणक्य नीति में है लिखा
शादीशुदा महिलाएं ढंग से समझती सारी बातें
वहीं, बात अगर कम्युनिकेशन की आती है तो शादीशुदा महिलाएं लड़कों की बातों को जल्दी समझती हैं. वह पुरुषों और लड़कों की पसंद नापसंद के बारे में सब समझ जाती हैं और उसी तरह से व्यवहार भी करती हैं
जान लें पुराने ताले के अचूक फायदे, फेंकने-बेचने से पहले 10 बार सोंचेंगे
ब्रेकअप के सदमे की टेंशन नहीं
कई केसेस में देखा गया है कि पुरुष और लड़के अगर किसी भाभी अविवाहित महिला के प्रति आकर्षित हैं तो उन्हें बाद में तलाक लेने की भी चिंता करने की जरूरत नहीं होती है. वहीं अगर कुंवारा कपल ब्रेकअप करता है तो वह कई महीनों तक ब्रेकअप का सदमा भूल नहीं पाता है.