snake viral video

सोती महिला के ऊपर पहुंचा खतरनाक सांप, Video देख कांप जाएगा कलेजा

Viral video: सांपों का जिक्र होते ही कुछ लोगों की तो हवाइयां उड़ जाती हैं. इस धरती पर कई तरह के सांप पाए जाते हैं लेकिन कुछ तो इतने ज्यादा जहरीले होते हैं कि उनकी फुंफकार से ही इंसान की जान जा सकती है. सभी सांप जहरीले नहीं होते हैं लेकिन फिर भी उनसे बचकर रहना ही सही होता है लेकिन आजकल आप सोशल मीडिया पर आज आपको एक ऐसा वीडियो दिखाएंगे, जिसे देखने के बाद आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.

अगर यही नजारा कहीं आपके साथ हो गया तो शायद आपके तो लेने के देने ही पड़ जाएंगे. आज के वायरल वीडियो में देखेंगे कि एक महिला अपने घर के बाहर सो रही होती है और तभी उसके पास रहते हुए जहरीला सांप पहुंच जाता है. हैरानी की बात तो यह है कि महिला की नींद नहीं खुलता है और उसके ऊपर वह सांप ऐसे टहल रहा होता है मानो किसी गार्डन में टहल रहा हो.

शख्स ने बनाया लोहे का जूता, मजबूती देख उड़ जाएंगे होश, लोग बोले- मां के हाथ न लगे बस

इंटरनेट पर वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि पीले रंग की मैक्सी पहने एक महिला चटाई पर घर के बाहर लेटी हुई है. वह बड़ी गहरी नींद में सो रही है और उसने तकिया भी ले रखी है. उसने अपने हाथों से ही अपने चेहरे को ढक रखा है ताकि उसके चेहरे पर सीधे रोशनी ना पड़े और वह नींद का आनंद ले सके. घर के आसपास घास-फूस दिखाई दे रही है. ऐसे में उसमें से एक सांप निकलता है और उसके पास पहुंच जाता है.

सांप की लंबाई देखकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे. वहीं, वीडियो में आप देखेंगे कि वह सांप पहले महिला के कमर की तरफ चढ़ना, फिर उसके सिर की तरफ आगे बढ़ता है. सांप की लंबाई चौड़ाई देख करके ऐसा लगता है कि वह किंग कोबरा होगा लेकिन एग्जैक्ट वह किस प्रजाति का है. इस बारे में तो जानकारी नहीं है.

सबसे सही बात तो यह होती है कि सांप महिला के ऊपर चढ़ता है और बट टहलता भी है और इसके ठीक बाद वह वहां से चला जाता है. गनीमत की बात तैयार रहती है कि महिला की नींद नहीं खुलता है क्योंकि अगर अगर उसकी नींद खुल जाती तो शायद डर के मारे उसकी जान ही चली जाती लेकिन ऐसा नहीं होता है. वीडियो 31 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुके हैं. वहीं हजारों लोगों से लाइक कर चुके हैं.

अपनी शादी में पागलों की तरह नाचने लगा दूल्हा, दुल्हन का हंस-हंस कर हुआ बुरा हाल

कुछ लोगों का कहना है कि यह सांप जहरीला नहीं है तो वहीं कुछ लोग इसे खतरनाक बता रहे हैं. यहां तक की कुछ लोगों ने तो यह भी कह दिया है कि इस वीडियो को जानबूझकर बनाया गया है ताकि वायरल हुआ जा सके. फिलहाल यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top