December 2025 Luckiest Zodiac Sign: दिसंबर 2025 कई महत्वपूर्ण ग्रह गोचर का महीना रहेगा. इस दौरान सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे, जबकि 6 दिसंबर से पहले ही बुध वृश्चिक में गोचर कर जाएंगे. सूर्य और बुध का साथ आने से शक्तिशाली बुधादित्य योग का निर्माण होगा. इसके बाद 7 दिसंबर को मंगल धनु राशि में प्रवेश करेंगे.
गुरु 5 दिसंबर को अतिचारी होकर मिथुन राशि में चले जाएंगे और 20 दिसंबर को शुक्र का गोचर वृश्चिक में होगा. ज्योतिष शास्त्र में मंगल शुक्र की युति बेहद शुभ मानी जाती है, जो व्यक्ति को धन, वैभव और संपत्ति का सुख देती है. इन ग्रह परिवर्तनों का सबसे ज्यादा लाभ मेष, सिंह, कन्या, तुला और धनु राशि के लोगों को मिलने के योग बन रहे हैं. इन राशियों के जातकों के लिए यह महीना सौभाग्य, प्रगति, धनलाभ और मनोकामना पूर्ति लेकर आएगा.
मेष (Aries) दिसंबर 2025 लकी राशिफल: विवाह और सफलता का महीना
मेष राशि वालों के लिए दिसंबर बेहद शुभ और उपलब्धियों से भरा रहेगा. कामकाज में मनचाहा फल मिलेगा. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. बेरोजगार लोगों को अच्छा जॉब मिलने के अवसर हैं. व्यापारियों के लिए लाभदायक समय है. तीर्थ यात्रा के योग हैं. भूमि-भवन से जुड़े मामलों में फायदा होगा. अविवाहित जातकों के विवाह योग प्रबल हैं. करियर में नए अवसर मिलेंगे और आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा.
सिंह (Leo) दिसंबर 2025 लकी राशिफल: मेहनत का मिलेगा सुनहरा फल
सिंह राशि वालों के लिए यह महीना भाग्यशाली साबित होगा. नौकरी में प्रमोशन या महत्वपूर्ण उपलब्धि, व्यापारियों को बड़ी सफलता, अविवाहितों की शादी तय होने के संकेत हैं. दंपतियों को संतान सुख या घर में किसी नए सदस्य का आगमन हो सकता है. पार्टनर के साथ सुखद समय गुजरेगा. आपकी मेहनत और आत्मविश्वास इस महीने आपको ऊंचाइयों तक ले जाएंगे.
कन्या (Virgo) दिसंबर 2025 लकी राशिफल: फैसले होंगे आपके पक्ष में
कन्या राशि के जातकों के लिए दिसंबर तरक्की, सम्मान और सपनों को पूरा करने का महीना रहेगा. कार्यस्थल पर प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आपके निर्णयों की सराहना होगी. किसी खास यात्रा का योग हैं. घर-परिवार में सम्मान बढ़ेगा. प्रोजेक्ट्स में दोगुनी ऊर्जा से सफलता मिलेगी. कोर्ट-कचहरी में लंबित मामलों में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है. भूमि-भवन विवाद भी सुलझने के संकेत हैं. क्रोध को नियंत्रित रखें.
Career Vastu Tips: ऐसे रखें ऑफिस की डेस्क, प्रमोशन और इंक्रीमेंट अपने आप मिल जाएगा!
तुला (Libra) दिसंबर 2025 लकी राशिफल: भाग्य देगा पूरा साथ
तुला राशि वालों के लिए दिसंबर अवसरों की बरसात लेकर आएगा. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. सभी अधूरे काम आसानी से बनेंगे. कार्यस्थल पर बेहतर तालमेल बनाएंगे. व्यापार में बड़ा लाभ मिलेगा. प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्रों के लिए सुनहरा समय होगा. किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है. प्रेम जीवन में मधुरता आएगी. नए काम की शुरुआत के लिए उत्तम महीना है. जीवनसाथी के साथ संबंध मजबूत होंगे.
धनु (Sagittarius) दिसंबर 2025 लकी राशिफल: मनोकामना होगी पूरी
धनु राशि के लोगों के लिए यह महीना प्रगति और भाग्य वृद्धि लेकर आएगा. छोटी-मोटी यात्राएं सफलता दिलाएंगी. प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी. परिवार के साथ आनंददायक समय गुजारेंगे. फाइनेंशियल मामलों में मजबूती आएगी. नौकरीपेशा लोगों को नई आय के स्रोत मिलेंगे. व्यापारियों को मनचाहा लाभ होगा.
सीनियर्स-जूनियर्स दोनों से सहयोग मिलेगा. कार्यस्थल पर आपकी विश्वसनीयता बढ़ेगी. आपकी मेहनत और ईमानदारी की खूब प्रशंसा होगी.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

