एक समय था, जब लोगों को आपने कुत्ता पालते सुना होगा लेकिन अब ऐसा समय आ गया है कि लोग घरों में केवल कुत्ता या गाय ही नहीं कई तरह के जानवर पालने लगे हैं.
अब लोगों के घरों में कुत्तों के अलावा बिल्ली, अजगर, बत्तख और विदेशों में तो लोग मगरमच्छ तक को पालने लगे हैं. नए-नए जानवरों को पालने का शौक भारतीयों को भी अब लगने लगा है लेकिन जानवर से जुड़े नियमों के चलते अभी अपने यहां यह चलन कम है.
जानवरों को पालने में दिक्कत नहीं है लेकिन कई बार उनकी वजह से कुछ ऐसा हो जाता है, जो नहीं होना चाहिए. सोशल मीडिया और इंटरनेट वाली इस दुनिया में आजकल तमाम ऐसी बातें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं, जिनकी वजह से कभी आप दुखी होते हैं तो कभी इतना हंसते हैं कि आपका पेट ही दुखने लगता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है.
दरअसल, यह वीडियो एक ऐसी बिल्ली का है, जिसने अपने मालिक को सरेआम चांटा जड़ दिया. अब आप सोच रहे होंगे कि बिल्ली ऐसा कैसे कर सकती है? आपको बता दें कि वायरल हो रहे इस वीडियो में तुर्की के एक जर्नलिस्ट हुसैन ओजकोक किसी न्यूज चैनल पर लाइव दे रहे थे. यह लाइव वह अपने घर से दे रहे थे. जर्नलिस्ट हुसैन ओजकोक के लाइव के दौरान शैतान बिल्ली ने जो किया, वह बेहद फनी है.
वायरल वीडियो के मुताबिक, एक लाइव शो के दौरान न्यूज एंकर जर्नलिस्ट हुसैन से खेल के बारे में कुछ बातें कर रही थी. तभी हुसैन की बिल्ली आ गई. अब जब लाइव के दौरान बिल्ली आई तो हुसैन भी कुछ कर नहीं सकते थे. वह सोचने लगे कि कुछ देर में बिल्ली खेलकर चली जाएगी लेकिन बिल्ली ने ऐसा नहीं किया.
बिल्ली पीछे से हुसैन पर चढ़ ही रही थी कि एंकर ने भी उनसे पूछ लिया कि क्या वह अपनी बिल्ली को भी साथ लाए हैं. इसपर हुसैन ने मुस्कुरा दिया. तभी बिल्ली ने अचानक से उनके मुंह पर चांटा जड़ दिया.
हुसैन के इस थप्पड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. सैकड़ों लोगों ने कमेंट किए हैं. वहीं, कुछ लोग इस पर हाहाहा कमेंट भी कर रहे हैं. वीडियो में भले ही बिल्ली ने शैतानी की है, लेकिन यह वीडियो आपका दिन बना देगा.

