safed bal kale karen

इन तरीकों से घर पर ही परमानेंट काले कर लें बाल, कभी Hair Dye की भी जरूरत नहीं पड़ेगी!

Hair Care Tips: उड़ें जब-जब जुल्फें तेरी, कवारियों का दिल मचले..साल 1957 में नया दौर का जब यह गाना आया था तो न जाने कितने ही लोगों के लोगों को अपने बालों पर गुमान हो गया था. अपनी काली घनी लहराती जुल्फें दिखाकर वह सामने वाले को न केवल इंप्रेस करते थे बल्कि अपनी खूबसूरती पर भी इतराते थे. वहीं, आजकल जिससे भी मिलो, हर कोई ही सफेद बालों का रोना लेकर बैठ जाता है. आजकल पॉल्शयून और अनहेल्दी खानपान के चलते लोगों को ज्यादातर सफेद बालों की समस्या होने लगी है.

यह भी पढ़िए- ठंड में भूलकर भी फ्रिज में न रखें ये 5 सब्जियां, शरीर में जहर जैसा करती हैं असर

एक तरफ जहां बढ़ती उम्र के साथ भी लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ता है. वहीं, आजकल कम उम्र के बच्चों में भी सफेद बाल की समस्या देखी जा रही है. अपने सफेद बालों को छुपाने के लिए ज्यादातर लोग हेयर डाई या फिर अन्य केमिकल वाली चीजों का इस्तेमाल करते हैं. इसकी वजह से उनके माथे पर या फिर बालों के स्कैल्प में कालापन हो जाता है. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिसमें आप घर बैठे अपने बालों को परमानेंट काला कर सकते हैं. इनके लिए आपको न तो किसी तरह की डाई लगानी होगी और न ही कोई अन्य केमिकल का इस्तेमाल करना होगा.

अब आप सोच रहे होंगे कि घर पर ऐसी क्या चीजें मौजूद होती हैं, जिनसे आपके बाल परमानेंट हो सकते हैं. दरअसल, आपके घर में भी कुछ चीजें ऐसी मौजूद हैं, जो कि आपके सफेद बालों के लिए रामबाण साबित हो सकती हैं-

black tea

काली चाय करेगी बालों को काला
आपने अक्सर लोगों को ब्लैक टी पीते हुए तो सुना ही होगा. आप जरा सोचिए जिस चीज का नाम ही ब्लैक टी है, वह आपके बालों के लिए कितनी फायदेमंद साबित हो सकती है. माना जाता है कि बालों का कलर चेंज करने में काली चाय बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. अब आपको हम इसका इस्तेमाल करने का तरीका बताते हैं. अगर आपको सफेद बालों की समस्या है तो सबसे पहले एक गिलास पानी में काली चाय बना लें. इसके बाद इस पानी को ठंडा होने के लिए रख दें. फिर अपने बालों में कुछ देर बाद लगा लें. करीब आधे घंटे तक इसी तरह अपने बालों को रखे रहें और उसके बाद साफ पानी से अपने बालों को धुल दें. कहते हैं कि हफ्ते में एक बार इस नुस्खे को आजमाने से सफेद बालों को काला करने में काफी मदद मिलती है.

methi dana

मेथी होती है संजीवनी
जब भी आप घर में कढ़ी खाते हैं तो आपको कुछ दानें मिलते होंगे, वह दाने मेथी के होते हैं पर क्या जानते हैं कि मेथी सफेद बालों के लिए किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं होती है. अब इसका इस्तेमाल कैसे करना है, हम आपको बताते हैं. सबसे पहले मेथी के दानों को लेकर उसे खूब बारीक पीस लें. उसका पाउडर तैयार करें. इसके बाद में नारियल का तेल मिलाकर उसका पेस्ट बना लें. फिर बालों में लगाएं और 1 घंटे के बाद बालों को धो डालें. सफेद बालों की समस्या से राहत पाने के लिए यह बहुत ही जरूरी है और एक हफ्ते में 1 हफ्ते में कम से कम एक बार जरूर लगाएं. जल्द ही आपको इसका असर देखने को मिलने लगेगा.

kari patta

करी पत्ता भी है फायदेमंद
आजकल घरों के गमलों में करी पत्ते का पौधा जरूर देखा जाता है. करी पत्ता केवल आपके खाने-पीने की चीजों के लिए जरूरी नहीं होता है, यह आपके बालों को भी काफी फायदा पहुंचाता है. बालों को काला करने के लिए करी पत्ता बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. इसके लिए सबसे दो चम्मच आंवले का पाउडर लेना है और फिर उसमें दो चम्मच ब्राह्मी मिलाना है. बालों पर आसानी से अप्लाई करने के लिए इसमें आप थोड़ा सा पानी मिला सकते हैं. यह बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद मास्क माना जाता है. इसे 1 घंटे तक बालों पर लगे रहने दें और फिर बाल धो कर सुखा लें. सप्ताह में एक बार इसका प्रयोग करने से आपको सफेद बालों की समस्या से छुटकारा मिलेगा.

nariyal ka tel

नारियल का तेल
आपने टीवी से लेकर इंटरनेट आदि जगहों पर बालों के लिए नारियल तेल के फायदे तो पढ़े और देखे ही होंगे. कहते हैं कि अगर नारियल के तेल को ठीक तरह से नियमानुसार बालों पर लगाया जाए तो सफेद बालों से हमेशा के लिए छुटकारा मिल सकता है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि घर पर सफेद बालों को काला करने के लिए नारियल तेल किस तरीके से लगाना है? सबसे पहले एक कटोरी में नारियल का तेल निकालें और फिर उसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिला लें. इस घोल को बालों में लगाने से पहले हल्का गुनगुना गर्म करें और फिर उसे बालों की जड़ों में ठीक से लगाएं. करीब 1 से 2 घंटे तक से लगाए रखें और आधे से 1 घंटे के बाद इसे धुल दें. कहते हैं कि इस लिक्विड को अप्लाई करने से बाल कम समय में अपने आप ही काले होने लगते हैं.

gurhal ka fool

गुड़हल का फूल
बालों की देखभाल करने में गुड़हल के फूल का बहुत ही अहम रोल होता है. कहते हैं कि यह बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. बालों को बढ़ने में यह काफी मदद करता है. इसके साथ ही गुड़हल बालों को झड़ने से भी रोकता है. चाहे लड़की हो या फिर लड़का, अपने सफेद बालों को काला करने के लिए गुड़हल के फूल को काम में ला सकते हैं. इसके लिए आपको गुड़हल के फूलों को रात भर पानी में भिगोकर रखना पड़ेगा. फिर अगली सुबह आपको उसी पानी से अपने बालों को धोना है. इसके साथ ही उस पानी को अगर आप मेहंदी में मिलाकर बालों में लगाना चाहे तो इसके चमत्कारी फायदे आपको देखने को मिल सकते हैं.

mehandi ka powder

मेहंदी
सफेद बालों को काला करने के लिए या छुपाने के लिए आपने अपने घर में या फिर आसपास के लोगों को मेहंदी लगाते तो जरूर देखा होगा पर आपको क्या पता है कि ऐसा करने से बाल काले तो नहीं होते हैं लेकिन हां लाल जरूर दिखाई देने लगते हैं पर बता दें कि अगर मेहंदी का इस्तेमाल ठीक तरीके से किया जाए तो आपके बाल काले तो जरूर ही हो सकते हैं. मेहंदी से बालों को काला करने के लिए सबसे पहले मेहंदी पाउडर में कॉफी या फिर काली चाय को मिला लें. उसके बाद पेस्ट को बालों पर करीब 1 से 2 घंटे के लिए अप्लाई करना चाहिए. इसके बाद जवाब अपने बालों को धो लेंगे तो आपको सफेद बाल कहीं पर भी नजर नहीं आएंगे.

Disclaimer: बालों को काला करने के लिए ऊपर बताए गए टिप्स गूगल से मिली जानकारियों और निजी अनुभवों पर आधारित हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है. ज्यादा जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top