Eklo Rabari Movie Premiere: स्थानीय साईं लक्ष्मी सिनेमा में अभिनेता गौरव देवासी की बहुचर्चित फिल्म ‘एकलो रबारी’ का भव्य प्रीमियर और लॉन्चिंग समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर राजनीति, धर्म और समाज सेवा से जुड़ी कई प्रमुख हस्तियों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को खास बना दिया और सिनेमा हॉल का माहौल उत्सव में बदल गया.
दिग्गज हस्तियों की मौजूदगी में हुआ शुभारंभ
फिल्म की लॉन्चिंग के दौरान आध्यात्मिक गुरु श्री तीर्थगिरी जी महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री ओटाराम जी देवासी, सांसद लुम्बाराम चौधरी, पूर्व मंत्री भूपेंद्र देवासी, जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित और भाजपा जिलाध्यक्ष रक्षा भंडारी शामिल हुए.
‘रीति-रिवाज’ से चमका करियर, एक्टर गौरव देवासी ने ऐसे बदली राजस्थानी फिल्मों की तस्वीर
इसके अलावा प्रशासनिक स्तर से एसडीएम हरिसिंह देवल, हार्दिक देवासी, फिल्म निर्देशक गोपाल देसाई, हरेश सिंह भाटी और पीरा राम सहित कई गणमान्य नागरिक एवं फिल्म जगत से जुड़ी हस्तियां भी कार्यक्रम में मौजूद रहीं.
संस्कृति और गौ-रक्षा का संदेश देती है फिल्म
फिल्म ‘एकलो रबारी’ को केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं रखा गया है, बल्कि इसके माध्यम से समाज को एक सशक्त संदेश देने का प्रयास किया गया है. फिल्म में गौ-वंश संरक्षण और गौ-हत्या के विरोध, सामाजिक समरसता और भाईचारे, तथा राजस्थानी संस्कृति और भारतीय मूल्यों को प्रमुखता से दर्शाया गया है.
प्रीमियर पर दिखा दर्शकों का उत्साह
फिल्म के प्रीमियर के दौरान दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. उपस्थित अतिथियों ने फिल्म की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की फिल्में समाज को सही दिशा दिखाने के साथ-साथ युवाओं को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने का कार्य करती हैं.
Youth Life Struggle: आज के युवा कंफ्यूज क्यों हैं? करियर, पैसा या सुकून
निर्देशक गोपाल देसाई के निर्देशन और मुख्य कलाकार गौरव देवासी व हार्दिक देवासी के अभिनय की भी जमकर प्रशंसा की गई.
एक वक्ता ने कहा कि यह फिल्म हमारी संस्कृति और गौ-माता के सम्मान की लड़ाई को पर्दे पर उतारती है. सर्व समाज का सहयोग इस संदेश को और मजबूत बनाता है.

