एक अंगूठी दूर कर देगी घर की सारी गरीबी
kachhua ki angoothi

एक अंगूठी दूर कर देगी घर की सारी गरीबी

Fengshui Tips: रुपये पैसे कौन नहीं चाहता है. हर कोई चाहता है कि उसके पास इतने पैसे हों कि वह अपने हर शौक को पूरा कर सके. वहीं, धन लाभ के लिए फेंगशुई शास्त्र में कई चीजों के बारे में बताया गया है, जिन्हें अगर आप अपने घर में रखते हैं या फिर पहनते हैं तो आपकी किस्मत बदल सकती है.

अक्सर आपने लोगों को हाथ में कछुए की अंगूठी पहने हुए देखा होगा क्या आप जानते हैं कि फेंगशुई शास्त्र में इसका काफी महत्व है. इसको पहनने से क्या-क्या फायदे होते हैं, चलिए बताते हैं-

लड़कियों के पैर का ऐसा अंगूठा होता है लकी, ससुराल में बरसता है छप्परफाड़ पैसा

अगर आप अपने हाथ में चांदी की धातु की बनी कछुए की अंगूठी धारण करते हैं तो आपको सब तरफ से लाभ मिलता है. ध्यान रखें कि इस अंगूठी को दाएं हाथ के बीच वाली उंगली में ही पहनना है.

जब भी कभी आप कछुए की अंगूठी पहनने के बारे में सोचें तो इस बात का ध्यान रखें कि उसका सिर बाहर की तरफ हो और धड़ा अंदर की तरफ हो. कभी भी कछुए की अंगूठी को बाएं हाथ में नहीं पहनना चाहिए.

फेंगशुई शास्त्र में बताया गया है कि कछुआ शांति का प्रतीक होता है. अगर आपके अंगूठी को पहनते हैं. इससे आपके घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

जो व्यक्ति कछुए की अंगूठी पहनता है, उसके घर में सुख शांति बनी रहती है. बहुत ही कम लोगों को पता है कि कछुए की अंगूठी से धन आकर्षित होता है.

बेहद खास है साल 2025 का सावन, सोमवार पर बनेंगे ये चमत्कारी संयोग

अगर आप इसे पहनते हैं तो आपके घर में धन से जुड़ी दिक्कतें खत्म हो जाएंगे. पैसों की कमी से जूझ रहे लोगों को चांदी की कछुए की अंगूठी पहननी चाहिए .इससे घर में धन लाभ होने लगता है.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Scroll to Top