करवा चौथ पर सुहागिनें लगाएं मेहंदी की ये खूबसूरत डिजाइनें, पतिदेव भी हो जाएंगे फिदा

Karwa Chauth Special Mehndi Designs: आखिरकार वह त्योहार आ ही गया, जिसका सुहागिन महिलाएं पूरे साल भर बेसब्री से इंतजार करती हैं. महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत बेहद ही स्पेशल होता है. पतियों के लिए रखे जाने वाले व्रत के इस त्योहार पर महिलाएं दिन-भर भूखी प्यासी रहती हैं और पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. इसके साथ-साथ महिलाओं के लिए यह दिन इसलिए भी स्पेशल हो जाता है क्योंकि वह इस दिन 16 श्रृंगार करके तैयार होती हैं और अपने पति का प्यार पाती हैं.

महिलाओं के लिए करवा चौथ का त्योहार किसी बड़े उत्सव की तरह होता है, जिसकी वह महीना भर पहले से तैयारी शुरू कर देती हैं. करवा चौथ के लिए महिलाएं साड़ी, लहंगा, गहने, सिंदूर, आलता, मंगलसूत्र और मेहंदी की भी शॉपिंग शुरू कर देती हैं. इस त्योहार की हर बात खास होती है लेकिन हाथों पर सजाई वाली मेहंदी सबसे अलग ही आकर्षण का कारण बनती है. जी हां, करवा चौथ पर महिलाएं अपनी हथेली पर मेहंदी जरूर लगाती हैं और उस पर अपने पति का भी नाम लिखवाती हैं.

करवा चौथ एक ऐसा त्योहार होता है, जहां पर सुहागिन महिलाएं यह चाहती हैं कि उनकी मेहंदी पूरे मोहल्ले की महिलाओं की मेहंदी से सबसे हटकर और सबसे अच्छी लगे, इसके लिए बेचारी वह दिन भर फोन पर बैठकर गूगल पर सर्च करती रहती है कि कौन सी मेहंदी सबसे अच्छी लगेगी. वहां पर मेहंदी डिजाइंस की भरमार की वजह से महिलाएं कंफ्यूज हो जाती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ खास मेहंदी की डिजाइन लेकर आए हैं, जिन्हें अगर आप करवा चौथ पर लगाती हैं तो पूरे मोहल्ले की महिलाएं आपकी हथेलियों को देखती रह जाएंगी. इसके साथ ही आपके पति परमेश्वर भी आपके ऊपर जमकर प्यार लुटाएंगे.

शारदीय नवरात्रि 2023: हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, जानें तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

ब्राइडल स्टाइल मेहंदी
अगर किसी सुहागिन महिला का शादी के बाद पहला करवा चौथ का व्रत है तो उसे अपने हाथों पर खूब घनी, भारी डिजाइन वाली मेहंदी लगवानी चाहिए. इसे ब्राइडल स्टाइल मेहंदी भी कहते हैं. गूगल पर आपको एक से बढ़कर एक खूबसूरत और अलग डिजाइन वाली ब्राइडल मेहंदी मिल जाएंगी. इनमें कई बार लोग डोली के साथ मोर डिजाइन बनवाते हैं तो कई बार फूल के डिजाइन को भी जुड़वाते हैं. ब्राइडल मेहंदी को जाली वाले डिजाइन के साथ भी पूरा किया जाता है. करवा चौथ पर जो महिलाएं भरे हाथों वाली मेहंदी लगवाती हैं, उनके हाथ बेहद खूबसूरत लगते हैं और वह इस अपने त्योहार में चार चांद लगा सकती हैं. खास बात तो यह है कि इस तरह के मेहंदी में थोड़ी सी जगह बनाकर जब पति का नाम आप लिखवाएंगे तो उनका भी प्यार आपके ऊपर जमकर बरसेगा.

करवा चौथ पर ऐसे चमकाएं चांदी के गहने, पड़ोसनें पूछेंगी- बहन नए-नए खरीदे क्या?

जालीदार वर्क मेहंदी डिजाइन
कुछ महिलाओं के हाथ ऐसे होते हैं, जिनकी हथेलियां थोड़ी पतली होती हैं. ऐसे में उनके हाथों पर अगर बड़े फूल या बड़े मोर का डिज़ाइन बनवाया जाए तो वह अच्छे नहीं लगते हैं. ऐसी दुबली-पतली महिलाओं के लिए जालीदार वर्क मेहंदी डिजाइन बहुत खूबसूरत लगेगी. पतली हथेलियों वाली महिलाओं को ज्यादातर अपने हाथ पर जालीदार डिजाइन की मेहंदी लगवानी चाहिए और फिर इनके अंदर थोड़ा-थोड़ा सा भरना चाहिए. आसपास इनके जब आप आउटलाइन करके आप डिजाइन को हाई लाइट करेंगी तो आपका हाथ बेहद ही खूबसूरत लगेगा और आपकी मेहंदी भी पूरे मोहल्ले में सबसे अलग होगी.

घर को स्वर्ग बना देती हैं ऐसी लड़कियां, मिलते ही रचा डालें शादी

सिंपल फुल हैंड मेहंदी डिजाइन
इस मेहंदी डिजाइन की सबसे खास बात तो यह होती है कि यह देखने में तो बहुत हैवी लगती है लेकिन यह काफी सिंपल और डिजाइनर होती है. यह मेहंदी लगाते ही महिलाओं का हाथ एकदम अलग से ही खूबसूरत लगता है और लोगों की नजरें बार-बार उसकी मेहंदी पर टिक जाती हैं. ऊपर दिखाई गई तस्वीर वाली मेहंदी अगर आप करवा चौथ पर लगाती हैं तो बेशक आपके हाथों की तारीफ आपके पतिदेव करने पर मजबूर हो जाएंगे. सिंपल मेहंदी वाली इस डिजाइन को आप जाली के साथ फूलों का डिजाइन भी क्रिएट करवा सकते हैं. यह देखने में काफी अट्रैक्टिव लगेगा.

इन पेड़ों को काटने से लगता है पाप, मिलते हैं अशुभ परिणाम

चेन वाली मेहंदी डिजाइन
अक्सर कुछ महिलाएं ऑफिस जाती हैं या फिर कोई बाहरी काम करती हैं, ऐसे में उनके पास इतना समय नहीं हो पाता है कि वह भरे हाथों वाली मेहंदी की डिजाइन लगवा सकें लेकिन ऐसे में इन महिलाओं को परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. अगर आप ऑफिस में काम करती हैं और आपको समय कम मिल पाएगा तो आप अपने हाथों पर चेन मेहंदी डिजाइन बनवा सकती हैं. जी हां, इसमें कलाई पर ऊपर और नीचे की तरफ से फूल का प्यारा सा डिजाइन बनाया जाता है और फिर इसे पत्तियों से कंप्लीट किया जाता है और फिर ऊपर की तरफ बेहद प्यारी सी पतली सी मेहंदी से चेन बनाई जाती है. चेन वाली मेहंदी डिजाइन काफी क्लासी और यूनिक लगती है.

लटकन वाली मेहंदी डिजाइन
आपने देखा होगा कि आपके घर के आसपास की ज्यादातर महिलाएं भरे हाथों वाली मेहंदी डिजाइन लगवाती हैं लेकिन आपको बता दें कि आजकल लोगों को लटकन वाली मेहंदी डिजाइन भी खूब पसंद आ रही है. जी हां, इसमें थोड़ा बारीक काम होता है लेकिन यह देखने में काफी अट्रैक्टिव लगती है. लटकन ज्वेलरी मेहंदी डिजाइन लोगों को खूब पसंद आती है और हर कोई नहीं इतनी जल्दी लगा भी नहीं पाता है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version