Printing T-shirt Business: जिस तरीके से आजकल महंगाई बढ़ रही है और लोगों के खर्च बढ़ रहे हैं, उस तरीके से इंसान का नौकरी से गुजारा नहीं हो पा रहा है. इंसान नौकरी के साथ-साथ कोई ना कोई अपना साइड बिजनेस जरूर करना चाहता है, जिससे कि वह घर बैठे कमाई कर सके. ऐसे में जब इंसान बिजनेस करना चाहता है. मन में यह आईडिया आते ही वह यह सोचता है कि वह ऐसा कौन सा बिजनेस शुरू करें, जो कि उसे कम समय में ही, कम लागत में तगड़ा मुनाफा दे. ऐसे में आज हम आपके लिए जो बिजनेस लेकर आए हैं, उसके बारे में जानकर आप बेहद खुश हो जाएंगे. खास बात तो यह है कि इस बिजनेस को करने से आप घर बैठे हर महीने बंपर कमाई करेंगे.
जी हां, यह बिजनेस है टी-शर्ट प्रिंटिंग का. अगर आप कुछ नया करना चाहते हैं और तगड़ा मुनाफा भी चाहते हैं तो आपको तुरंत ही टी-शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस शुरू करना चाहिए. आजकल फैशन और टेक्नोलॉजी के दौर में हर कोई स्टाइलिश और यूनिक तरीके की टी-शर्ट पहनना पसंद करता है. जब आप बाजार जाते हैं तो वहां पर भी आपको एक से बढ़कर एक अलग-अलग प्रिंट वाली अच्छी और अट्रैक्टिव टी-शर्ट देखने को मिलती हैं लेकिन आजकल मार्केट में प्रिंटिंग टी-शर्ट की तो डिमांड कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है. ऐसे में अगर आप शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस शुरू करेंगे तो आपकी जिंदगी बदल सकती है. रातों-रात आप लखपति बन सकते हैं.
दिल्ली में यहां मिलते हैं सबसे सस्ते ब्रांडेड कपड़े, ऑनलाइन भी नहीं ढूंढ पाओगे
कैसे शुरू करेंगे टी-शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस
अगर आप शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हीट प्रेस, कंप्यूटर, प्रिंटर, कागज समेत कुछ रॉ मैटेरियल की जरूरत पड़ेगी. इसके साथ ही आपको प्लेन टी-शर्ट की भी जरूरत पड़ेगी. अगर आप इस बिजनेस को छोटे लेवल पर शुरू करना चाहते हैं तो आपका खर्चा लगभग 70000 के आसपास आएगा लेकिन अगर आप इसे एक बड़े लेवल पर शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 2 लाख से लेकर के 6 लाख रुपये तक की जरूरत पड़ेगी. बता दें कि शर्ट प्रिंटिंग की सबसे सस्ती मशीन मैन्युअल होती है, जो की 1 मिनट में एक टी-शर्ट को तैयार कर सकती है यानी कि एक दिन में आप करीब ढाई सौ से 300 तक की टी-शर्ट प्रिंट कर सकते हैं.
ये हैं दिल्ली के सबसे सस्ते फर्नीचर मार्केट, आधे रेट में घर को दें शानदार लुक
ऑनलाइन करें टी-शर्ट को सेल
आजकल जिसे देखो उसे ऑनलाइन शॉपिंग करना बेहद पसंद होता है. ऐसे में आप अपनी प्रिंट की गई टी-शर्ट को ऑनलाइन भी सेल कर सकते हैं. जी हां, आप प्रिंट की गई टी-शर्ट को एक ब्रांड बना सकते हैं और किसी भी ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर अपनी टी-शर्ट की के जरिए इन्हें बेचना शुरू कर सकते हैं. जैसे-जैसे आपका बिजनेस बढ़ता जाएगा, वैसे-वैसे आप अपने काम को भी बढ़ा सकते हैं. समय गुजरने के साथ-साथ आप बेहतर क्वालिटी वाली अधिक संख्या में टी-शर्ट की प्रिंटिंग के लिए महंगी मशीन को भी खरीद सकते हैं. जब आपकी कस्टमर परमानेंट हो जाएंगे तो आपका बिजनेस कभी रुकेगा नहीं बल्कि आगे ही बढ़ता जाएगा.
दिल्ली में यहां सबसे सस्ते मिलते हैं ड्राई फ्रूट्स, झोला भरकर ले जाते हैं लोग
कितनी होती है टी-शर्ट प्रिंटिंग के बिजनेस में कमाई
जानकारी के मुताबिक, टी-शर्ट प्रिंटिंग के बिजनेस में ताबड़तोड़ कमाई है. दरअसल कपड़ों की एक सिंपल और प्रिंटिंग मशीन करीब ₹50000 में आ जाती है वहीं प्रिंटिंग के लिए ली जाने वाली नॉर्मल क्वालिटी की सफेद शर्ट की कीमत 120 रुपये तक होती है जबकि उसकी प्रिंटिंग कॉस्ट ₹1 से लेकर के ₹10 के बीच में ही रह सकती है. अगर आप थोड़ा अच्छी लेवल की प्रिंटिंग चाहते हैं तो आपको इसकी लागत 20 से 30 रुपये करनी पड़ेगी. वहीं अगर आप एक दिन में करीब ढाई सौ से 300 शर्ट प्रिंट करते हैं और उनकी कीमत भी 180 से ढाई सौ रुपये के बीच में रखते हैं तो आप हर महीने करीब 50,000 से लेकर के 1 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.