actor gaurav dewasi main

‘रीति-रिवाज’ से चमका करियर, एक्टर गौरव देवासी ने ऐसे बदली राजस्थानी फिल्मों की तस्वीर

Actor Gaurav Dewasi News: राजस्थान की धरती हमेशा वीरता, संस्कृति और कला की जन्मस्थली रही है. इसी धरती से निकले हैं एक ऐसे चेहरे, जिसने राजस्थानी सिनेमा को नई पहचान देने का काम किया है. नाम है- गौरव देवासी.

4 फरवरी 1995 को पाली ज़िले के छोटे से गांव कोठार में जन्मे गौरव साधारण परिवार से आते हैं. बचपन से ही पढ़ाई में अच्छे थे और शुरू में सपना था सॉफ्टवेयर डेवलपर बनने का. दिल्ली में पढ़ाई और नौकरी के दौरान भी उनकी सोच तकनीक की दुनिया में करियर बनाने की थी. लेकिन कहते हैं, कला का खून में होना किसी न किसी तरह बाहर आ ही जाता है.

actor gaurav dewasi 2

अभिनय का कीड़ा और मुंबई की राह
दिल्ली में रहते हुए ही गौरव का रुझान नाटकों और कैमरे की ओर बढ़ा. धीरे-धीरे उन्हें महसूस हुआ कि उनकी असली पहचान कंप्यूटर स्क्रीन के बजाय सिल्वर स्क्रीन पर ही बनेगी. इसी जुनून ने उन्हें मुंबई खींच लाया.

मुंबई में शुरुआती दिन आसान नहीं थे. छोटे-छोटे रोल, संघर्ष और लगातार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा. लेकिन हार मानना उनके स्वभाव में नहीं था. 2015 में उन्हें पहला बड़ा मौका मिला फिल्म ‘Student Life’ (हिंदी) में. यही से उनकी फिल्मी यात्रा की शुरुआत हुई.

actor gaurav dewasi 3

राजस्थानी सिनेमा में धमाकेदार एंट्री
गौरव देवासी को असली पहचान मिली जब उन्होंने राजस्थानी फिल्मों की ओर रुख किया. ‘Mharo Myad’ (2019) और ‘Riti Rivaj’ (2020) जैसी फिल्मों में उनके अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म ‘Riti Rivaj’ को तो सर्वश्रेष्ठ राजस्थानी फिल्म का पुरस्कार भी मिला. इस फिल्म ने गौरव को केवल एक अभिनेता ही नहीं, बल्कि राजस्थानी सिनेमा के भविष्य का चेहरा बना दिया.

इसके अलावा उन्होंने ‘Vachan’, ‘Bindani Bhag Jasi Rajasthani’ (2023) और गुजराती फिल्मों ‘Prem Thi Jovo’ (2022), ‘Pran Preet Na Bandhiya Bandhan’ (2024) में भी अपनी प्रतिभा दिखाई.

वेब सीरीज़ और निर्देशन की ओर कदम
गौरव देवासी सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं रहे. उन्होंने वेब सीरीज़ की दुनिया में भी कदम रखा. ‘Pathan’ (2021), ‘First Date’ (2022), ‘Veera’ (2022)
में उन्होंने अलग-अलग किरदार निभाकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा साबित की.

actor gaurav dewasi 4

2024 में गौरव ने निर्देशन की दुनिया में भी कदम रखा. यह उनकी क्रिएटिविटी का नया फेज था, जो यह दिखाता है कि वह केवल अभिनेता ही नहीं, बल्कि कहानीकार भी बनना चाहते हैं.

राजस्थानी सिनेमा के नए दूत
गौरव सिर्फ अभिनय तक सीमित नहीं हैं, वे राजस्थानी सिनेमा को नई दिशा देने के लिए भी काम कर रहे हैं. उन्होंने राजस्थान में फिल्म सिटी बनाने की ज़रूरत पर जोर दिया. उनका मानना है कि अगर पाली या उदयपुर जैसे इलाकों में फिल्म सिटी बने, तो न केवल स्थानीय कलाकारों को मंच मिलेगा, बल्कि राजस्थान की संस्कृति को भी वैश्विक पहचान मिलेगी.

इन सम्मानों से नवाजे गए गौरव देवासी
‘Riti Rivaj’ के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ राजस्थानी फिल्म का सम्मान मिला. 2023 में ETV Bharat ने उन्हें Regional Actor of the Year घोषित किया. 2024 में Emerging Talent in Regional Cinema Award (Udaipur Times Film Awards) से नवाज़ा गया. आज गौरव देवासी न सिर्फ राजस्थान, बल्कि पूरे भारत में युवाओं के लिए संघर्ष और सफलता की प्रेरणादायक मिसाल बन चुके हैं.

actor gaurav dewasi 5

कॉकपिट से रिकॉर्ड हुआ बुजुर्ग का कारनामा, दरभंगा एयरपोर्ट का वीडियो वायरल

जल्द गोरा बादल में आएंगे नजर
राजस्थान में फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर हुआ करणी सेना का विरोध आज भी याद है लेकिन अब उसी गाथा पर बनने वाली नई फिल्म ‘गोरा बादल’ को करणी सेना का पूरा समर्थन मिल रहा है. इस फिल्म में पाली के छोटे से गांव से निकलकर बॉलीवुड और राजस्थानी सिनेमा में पहचान बनाने वाले अभिनेता गौरव देवासी अहम किरदार निभा रहे हैं.

‘पद्मावत’ के बाद यह दूसरी बार है जब राजस्थान के वीर योद्धाओं की कहानी बड़े पर्दे पर जीवंत होगी. दीवाली से पहले रिलीज होने जा रही यह फिल्म राजस्थान की संस्कृति और गौरव को नए अंदाज में दुनिया के सामने पेश करेगी.

Scroll to Top