स्टंट लवर्स की सांसें रोकने वाला Video, इंटरनेट पर मचा रहा बवाल
bike stunt viral video

स्टंट लवर्स की सांसें रोकने वाला Video, इंटरनेट पर मचा रहा बवाल

Viral Video: फोन ऐसी चीज है, जो की आजकल हर कोई यूज करता है. कई घरों में तो कम उम्र में ही बच्चों को भी फोन दे दिया जाता है तो वहीं, बड़े-बुजुर्गों के पास भी यह जरूर होता है. शायद यही वजह है कि आजकल सोशल मीडिया पर तमाम तरह की चीजें वायरल होती रहती हैं. जितने ज्यादा फोन चलाने वाले लोग होते हैं, उससे ज्यादा तो Reels बनाने वाले लोग होते हैं. तमाम लोगों के सिर पर Reels बनाने का तगड़ा भूत चढ़ा हुआ है हालांकि अगर आप अच्छी Reels और वीडियोज बनाते हैं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो की वायरल होने के चक्कर में कई बार अपनी ही जान को जोखिम में डाल देते हैं. इस बात की बानगी आप आज के वायरल वीडियो में देख सकते हैं.

ज्यादातर लोगों को लगता है कि वह खतरनाक स्टंट करके Reels या फिर वीडियोज बनाएंगे तो जल्दी वायरल होंगे लेकिन ऐसी सोच की वजह से कई बार लोगों के साथ खतरनाक घटनाएं घट जाती हैं. ऐसे में उनके पास पछतावे के सिवा कुछ भी नहीं बचता है. कुछ इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

शख्स ने बाइक से लगाई स्टॉपी
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स बाइक पर स्टंट कर रहा है हालांकि वह जहां पर स्टंट करने जा रहा है, वह सड़क पूरी तरह से खाली है. इसमें आप देखेंगे कि वह अपनी बाइक को कुछ दूर से बहुत ही तेज से स्पीड में चलाते हुए लाता है. अचानक ही स्टॉपी मारने की कोशिश करता है. बता दें कि स्टॉपी बाइक या फिर एक खास तरह का साइकिल स्टंट होता है, जिसमें फ्रंट के ब्रेक अचानक से लगाए जाते हैं. इससे पीछे वाले पहियों को ऊपर उठा दिया जाता है. यह शख्स ऐसी ही कोशिश करता है लेकिन जब वह स्टॉपी लगा रहा होता है तो पीछे वाला पहिया ज्यादा ऊपर उठ जाता है और वह नीचे गिर जाता है. उसके नीचे गिरते ही उसकी बाइक उसकी पीठ पर ही गिर जाती है.

सावन में बाइक पर परिवार संग घूमते नजर आए भोलेनाथ! लोग बोले- निराली है बाबा की महिमा

हॉस्पिटल पहुंच गया शख्स
वीडियो के एक ट्रांजिशन के बाद जब आप दूसरा पार्ट देखेंगे तो आप देखेंगे कि वह अस्पताल में लेटा हुआ है. ऐसा लगता है कि उसकी रीढ़ की हड्डी पर बुरी तरह फ्रैक्चर हो गया है. वीडियो देखने से साफ पता चलता है कि किस तरह से यह स्टंट उस युवक के लिए जानलेवा हो सकता था. वीडियो को NazneenAkhtar23 नाम के X हैंडल पर शेयर किया गया है और पोस्ट के दौरान कैप्शन में लिखा गया है – ‘रील के चक्कर में रीढ़ की हड्डी तोड़ ली. स्टंट करने का नतीजा ऐसा ही होता है. सफल कम सफाया ज्यादा कर देता है.’

जब तक इस खबर को लिखा गया, तब तक इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोग इस शख्स के खूब मजे भी ले रहे हैंयॉ. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अब कभी भी रील नहीं बनाएगा. हमेशा सबको बताएगा कि कोई भी रील ना बनाए. एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- नसीब वाले हैं भाई, जान बच गई, नहीं तो घर में दुख छा जाता. एक और शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- बच्चों को कितना ही समझा लो. मानते नहीं है. फिर उनके मां-बाप को भुगतना पड़ता है.

Scroll to Top